WWE NXT Great American Bash 2024 Night 2 Results: WWE NXT ग्रेट अमेरिकन बैश (Great American Bash 2024) काफी धमाकेदार रहा। इसकी नाईट 2 का हाल ही में समापन देखने को मिला। शो में कई अच्छे मैच देखने को मिले। एक पूर्व चैंपियन की बड़ी हार हुई, वहीं मेन इवेंट में फेमस स्टार का हील टर्न हुआ। इस आर्टिकल में हम NXT Great American Bash 2024 नाईट 2 के नतीजों पर नज़र डालेंगे।WWE NXT Great American Bash 2024, नाईट 2 रिजल्ट्स- पीट डन ने सिंगल्स मैच में ट्रिक विलियम्स को हराया। डन की इस जीत ने कई लोगों को हैरान कर दिया और ट्रिक की करारी हार हुई।- बैकस्टेज लेक्सिस किंग और एडी थॉर्प को सभी ने साथ देखने की इच्छा जताई।- बैकस्टेज नाथन फ्रेज़र ने आकर ईथन पेज को उनके मैच के लिए शुभकामनाएं दी। पेज ने बताया कि फ्रेज़र को उनके बारे में सोचने के बजाय एक्सिऑम के साथ रहने की ज्यादा जरूरत है।- केलानी जॉर्डन ने एक जबरदस्त मैच में टैटम पैक्सली को हराया और अपनी NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप रिटेन रखी। मैच के बाद टैटम पर वेंडी चू ने हमला किया। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज टोनी डी'एंजेलो ने कहा कि अगर व्रेन सिंक्लेयर ने केंडल ग्रे को हरा दिया, तो फिर चार्ली डेम्पसी को हेरिटेज कप के लिए एक और मैच मिल जाएगा। यह सिंक्लेयर के नो क्वार्टर कैच क्रू में आने का सबसे अच्छा मौका था।- बैकस्टेज पीट डन ने प्रोमो कट किया और ट्रिक विलियम्स ने आकर उनपर हमला किया। दोनों के बीच ब्रॉल देखने को मिला। रेफरी ने उन्हें अलग किया।- ईथन पेज ने ओरो मेंसा को हराकर अपनी NXT चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। View this post on Instagram Instagram Post- रास्कलज़ ने बताया कि जिन टैग टीम चैंपियनशिप को वो कभी नहीं हारे, उनके लिए रीमैच पाना काफी खास चीज़ है।- TNA स्टार जो हेंड्री ने सिंगल्स मैच में जो कॉफी को हरा दिया। हेंड्री ने मैच के बाद प्रोमो कट किया और बताया कि वो NXT में लंबे समय तक रहने वाले हैं और अगले हफ्ते भी आएंगे। View this post on Instagram Instagram Post- रिज हॉलैंड ने बताया कि अगले हफ्ते वो और आंद्रे चेस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। ड्यूक हुडसन खुश नहीं थे क्योंकि उन्हें मौका नहीं मिल रहा है।- बैकस्टेज शॉन स्पीयर्स और ब्रुक्स जेंसन ने बातचीत की। इसी बीच NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन परेज़ ने बताया कि उन्होंने अभी रोस्टर की कई स्टार्स को नहीं हराया। स्टीवी टर्नर, परेज़ का मल्टी पर्सन मैच बुक कराने का आईडिया लेकर ऐवा रैन के पास गईं। गुड ब्रदर्स का इसी सैगमेंट में हैंक वॉकर और टैंक लेजर से ब्रॉल हुआ।- व्रेन सिंक्लेयर को केंडल ग्रे पर जीत मिली। इसी के साथ अब सिंक्लेयर को नो क्वार्टर कैच क्रू में जगह मिल गई है और चार्ली डेम्पसी को हेरिटेज कप मैच मिल गया है।- पार्किंग एरिया से NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ओबा फेमी ने प्रोमो कट किया और बताया कि अगले हफ्ते वो ओपन चैलेंज करने वाले हैं। टोनी डी'एंजेलो ने आकर दावा किया कि वो चैलेंज करेंगे।- एक्सिऑम और नाथन फ्रेज़र ने MSK को हराया और अपनी टैग टीम चैंपियनशिप रिटेन की। मैच के बाद वेस ली का हील टर्न हुआ और उन्होंने अपने दोस्तों को धोखा देकर उनपर खतरनाक हमला किया। ट्रे मिगुल और ज़ैकरी वेंटज़ ने इस चीज़ की उम्मीद नहीं की होगी। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से NXT Great American Bash 2024 का अंत हुआ।