WWE NXT Halloween Havoc Night 2 रिजल्ट्स: सबसे बड़े हील की बादशाहत अभी भी बरकरार, फेमस Superstar ने वापसी करते हुए मचाया बवाल

NXT Halloween Havoc में कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं
NXT Halloween Havoc में कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं

NXT Halloween Havoc: WWE NXT Halloween Havoc Night 2 का अब अंत हो चुका है। इस शो में कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले और कुछ सुपरस्टार्स की वापसी भी हुई। आइए ज्यादा देर ना करते हुए WWE NXT Halloween Havoc Night 2 के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

WWE NXT Halloween Havoc में द क्रीड ब्रदर्स vs लोस लोथारियस (हम्बर्टो कारिलो & एंजल गार्जा)

- द क्रीड ब्रदर्स का टैग टीम मैच में लोस लोथारियस से सामना हुआ और क्रीड्स ने एंट्रेंस के दौरान ही लोथारियस पर हमला कर दिया। इसके बाद इन दोनों टीम्स के बीच जबरदस्त मुकाबले की शुरुआत हुई और दोनों ही टीमें एक-दूसरे का बुरा हाल करने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। अंत में, द क्रीड ब्रदर्स ने गार्जा को रिंग के बाहर टेबल पर पटक दिया। वहीं, क्रीड्स ने हम्बर्टो कारिलो को ब्रूट्स बॉम्ब देते हुए मैच जीत लिया।

विजेता: द क्रीड ब्रदर्स

- एल्बा फायर & आईला डौन ने बैकस्टेज कहा कि उन्होंने आज रात के लिए कुछ प्लान किया है।

- जो गेसी ने बैकस्टेज कहा कि अब उन्हें किसी चीज़ की परवाह नहीं है।

- फैलन हेनली मैच लड़ने वाली थीं लेकिन टिफनी स्ट्रैटन ने उनपर हमला करते हुए उन्हें नी बार में जकड़ लिया और इस वजह से मैच नहीं हो पाया।

- मेटा-फोर स्कूबी डू & फ्रेंड्स के भेष में नज़र आए। वो हेरिटेज कप की तलाश में हाउंटेड हाउस में गए। जल्द ही, डरावने मास्क पहने कुछ कैरेक्टर्स दिखाई दिए और मेटा फोर मेंबर्स भागने की कोशिश में एक-दूसरे से अलग हो गए।

WWE NXT Halloween Havoc में डॉमिनिक मिस्टीरियो vs नाथन फ्रेजर (नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच)

- डॉमिनिक मिस्टीरियो ने नाथन फ्रेजर के खिलाफ मैच में अपना नॉर्थ अमेरिकन टाइटल डिफेंड किया। डॉमिनिक को हथकड़ी लगी हुई थी और उन्हें रिया रिप्ली ने रिलीज किया। मिस्टीरियो ने शुरूआत में मैच में अपना कंट्रोल बनाया लेकिन जल्द ही फ्रेजर ने फाइट बैक करते हुए चैंपियन को रिंग के बाहर भेज दिया। अंत में, डॉमिनिक मिस्टीरियो ने नाथन फ्रेजर को टॉप रोप से धक्का दिया जिससे वो एनाउंसर्स डेस्क से टकरा गए। इसके बाद डॉमिनिक अपने प्रतिद्वंदी को रिंग में वापस लेकर आए और उन्हें टॉप रोप से फ्रॉग स्पलैश देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही डॉमिनिक मिस्टीरियो की बादशाहत अभी भी बरकरार है। मैच के बाद वेस ली ने आकर जजमेंट डे मेंबर को सुपरकिक जड़ते हुए धराशाई कर दिया।

विजेता: डॉमिनिक मिस्टीरियो।

- आंद्रे चेस और जेसी जेन टैग टीम चैंपियनशिप जीत को लेकर बहस करते हुए दिखाई दिए और जेन चाहती थीं कि चेस उन्हें आज जीतने में मदद करें जैसा कि उन्होंने चेस की मदद की थी। आंद्रे ने कहा कि वो कभी चीटिंग से जीतना नहीं चाहते थे और जल्द ही टोनी डी'एंजेलो & स्टैक्स रीमैच की डिमांड करने वहां आ गए।

- हाउंटेड हाउस में खुद को मॉन्स्टर्स से घिरा हुआ पाए जाने के बाद जकारा जैक्सन बेहोश हो गईं। वहीं, ओरो मेनसा पर अकीरा टोजावा ने अटैक कर दिया और मॉनस्टर्स उन्हें लेकर चले गए। लैश लैजेंड को भी वहां से घसीटकर ले जाया गया।

NXT Halloween Havoc में ब्रॉन ब्रेकर vs मिस्टर स्टोन

- मिस्टर स्टोन ने ब्रॉन ब्रेकर से भागने की कोशिश की। जल्द ही ब्रेकर ने उन्हें बिग क्लोथ्सलाइन दिया और रिंग में इधर-उधर फेंकने लगे। इसके बाद स्टोन ने ब्रॉन को रोलअप के जरिए पिन करने की नाकाम कोशिश की। वहीं, अंत में पूर्व NXT चैंपियन ने मिस्टर स्टोन को स्पीयर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। ब्रॉन मुकाबले के बाद स्टोन पर स्टील स्टेप्स से हमला करने वाले थे कि तभी वॉन वैगनर ने वापसी करते हुए ब्रेकर को स्टेप्स पर चोकस्लैम दे दिया। अंत में, वैगनर ने हील सुपरस्टार पर स्टील स्टेप्स से हमला करना चाहा लेकिन उन्होंने खुद को किसी तरह बचा लिया।

विजेता: ब्रॉन ब्रेकर

NXT Halloween Havoc में चेल्सी ग्रीन & पाइपर निवेन vs जेसी जेन & थिया हेल (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

- पाइपर निवेन रिंगसाइड पर धराशाई हो गईं और इसके बाद चेल्सी ग्रीन & थिया हेल रिंग में आईं। जल्द ही, चैलेंजर्स ने हेल को रिंग के बाहर भेजा और चैंपियंस पर डाइव लगा दी। अंत में ड्यूक हुडसन ने रेफरी का ध्यान भटकाया और जेसी जेन टाइटल बेल्ट का इस्तेमाल करके चीटिंग करने वाली थीं लेकिन आंद्रे चेस ने उनसे टाइटल ले लिया। इस वजह से जेन काफी गुस्सा हो गईं और चेल्सी ग्रीन ने उन्हें अप्रिटीअर देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

विजेता: चेल्सी ग्रीन & पाइपर निवेन।

NXT Halloween Havoc में केलानी जॉर्डन vs लोला वाइस (विमेंस ब्रेकआउट टूर्नामेंट फाइनल)

- लोला वाइस ने केलानी जॉर्डन पर हमला करने के बाद उन्हें रिंग के बाहर भेज दिया। इस मुकाबले में जॉर्डन को घुटने में चोट लग गई और वो इलेक्ट्रा लोपेज द्वारा ध्यान भटकाए जाने की वजह से रिंग कॉर्नर में बिग स्पलैश देने से चूक गईं। इसके बाद वाइस ने केलानी को राउंडहाउस किक जड़कर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

विजेता: लोला वाइस।

- नोएम डार ने अपना हेरिटेज कप ढूढ़ लिया लेकिन उन्हें मॉनस्टर्स ने घेर लिया। टोजावा ने कप वापस देने के बदले में टाइटल मैच की मांग कर दी और मॉन्स्टर्स को भेज दिया।

- बैकस्टेज वॉन वैगनर ने अगले हफ्ते ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ मैच की डिमांड की। रॉबर्ट स्टोन इस मैच के खिलाफ थे लेकिन वैगनर ने स्टोन पर चिल्लाते हुए उन्हें इस मैच के लिए मना लिया।

Halloween Havoc के मेन इवेंट में इल्जा ड्रैगूनोव vs कार्मेलो हेज (WWE NXT चैंपियनशिप मैच)

- इल्जा ड्रैगूनोव ने कार्मेलो हेज के खिलाफ मैच में अपना NXT टाइटल डिफेंड किया। कार्मेलो ने इस मुकाबले में इल्जा को जबरदस्त फाइट दी और कॉन्सटेंटाइन स्पेशल मूव को भी काउंटर करने में कामयाब रहे। हालांकि, इस मुकाबले के अंत में ट्रिक विलियम्स के रिंगसाइड पर आने की वजह से हेज का ध्यान भटक गया। इसका फायदा उठाकर इल्जा ड्रैगूनोव ने कार्मेलो को इन्वर्टेड सुपलेक्स और टॉरपेडो मॉस्को देते हुए मैच जीत लिया।

विजेता: इल्जा ड्रैगूनोव।

- ट्रिक विलियम्स ने रिंग में आने के बाद कार्मेलो हेज को उठने में मदद की। वहीं, बैकस्टेज बैरन कॉर्बिन ने इल्जा ड्रैगूनोव पर हमला कर दिया।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now