NXT Halloween Havoc रिजल्ट्स: रोमन रेंस के कजिन ने डेब्यू करते हुए मचाया बवाल, WWE को मिले कई नए चैंपियंस

NXT Halloween Havoc शो के दौरान कुछ रोचक चीजें देखने को मिलीं।
NXT Halloween Havoc शो के दौरान कुछ रोचक चीजें देखने को मिलीं।

WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है और यह NXT का Halloween Havoc एपिसोड था। इस हफ्ते के शो के दौरान कई नए चैंपियंस मिले। वहीं, शो के मेन इवेंट में NXT चैंपियन टॉमैसो सिएम्पा (Tomasso Ciampa) vs ब्रॉन ब्रेकर (Braun Breakker) का बड़ा मैच देखने को मिला। इसके अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं।

Ad

WWE NXT Halloween Havoc रिजल्ट्स:

- शो की शुरूआत NXT विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए Scareway to the Hell मैच से हुई। इस मैच में आईओ शिराई & जोई स्टार्क ने इंडी हार्टवेल & पर्सिया पिरोटा और टॉक्सिक अट्रैक्शन (जिजी डोलिन & जेसी जेन) के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड किया। इस मैच के अंत में डोलिन और जेन रिंग के ऊपर टंगे चैंपियनशिप को निकालते हुए नई चैंपियंस बनी थीं।

Ad

- ट्रिक विलियम्स और कार्मेलो हेज नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप वापस पाने के लिए डेक्स्टर लूमिस के घर में गए। इस दौरान जॉनी गार्गानो और लूमिस घर में छुपे हुए थे और उन्होंने हर जगह ट्रैप लगा रखा था।

- जो गेसी का मुकाबला मलिक ब्लेड से देखने को मिला और इस मैच में गेसी का दबदबा देखने को मिला था। इस मैच के दौरान हार्लैंड ने आकर मलिक को गले से पकड़ लिया था लेकिन गेसी के कहने पर उन्होंने मलिक को छोड़ दिया। अंत में, गेसी, मलिक को हैंडस्टैंड लैरिएट देते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे थे।

Ad

- इकमैन जीरो समझने की कोशिश कर रहे थे कि हैलोवीन काम कैसे करता है और इस पार्टी के दौरान ग्रेसन वॉलर और कैमरन ग्रिम्स भी मौजूद थे।

- डायमंड माइन ने ओपन चैलेंज दिया और रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग का सामना करने के लिए ओडेसी जॉन्स आए। इस मैच में जॉन्स का दबदबा देखने को मिल रहा था लेकिन जल्द ही स्ट्रॉन्ग ने मैच में वापसी की। अंत में क्रीड ब्रदर्स की वजह से जॉन्स का ध्यान भटका और इसका फायदा उठाकर स्ट्रॉन्ग, जॉन्स को हराने में कामयाब रहे थे।

Ad

- पार्टी बैकस्टेज जारी थी और लैश लैजेंड, टोनी डी'एंजेलो को अपने शो का हिस्सा बनाने के लिए मान गई और जल्द ही ज्योन क्वीन ने रॉबर्ट स्टोन को टेबल पर चोकस्लैम दे दिया।

Ad

- रेचेल गोंजालेज मोटरबाइक पर आईं और जब व्हील घुमाया गया तो Chunky's Choice आया और Chucky ने ट्रिक और स्ट्रीट फाइट मैच चुना।

Ad

- जल्द ही रेचेल गोंजालेज और मैंडी रोज के बीच मैच शुरू हो गया और इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच खतरनाक फाइट देखने को मिली। अंत में, हूडी पहने एक शख्स ने फावड़े से रेचेल पर हमला किया। इसका फायदा उठाकर मैंडी रोज, रेचेल को हराते हुए नई NXT विमेंस चैंपियन बनने में कामयाब रही थीं। मैच के बाद जब उस हूडी पहने शख्स ने अपना मास्क हटाया तो पता चला वो डकोटा काई थीं।

Ad

- ट्रिक विलियम्स और कार्मेलो हेज, डेक्स्टर लूमिस के घर में एंट्री ले चुके थे। जल्द ही, आंद्रे चेस ने टाइटल की खोज में उन दोनों को जॉइन किया लेकिन जल्द ही लूमिस ने वहां आकर ट्रिक का पीछा करना शुरू कर दिया। जल्द ही ट्रिक और हेज एक बार फिर मिल गए और उन्हें अपना टाइटल भी मिल गया लेकिन गार्गानो और लूमिस उनके रास्ते में आ गए। गार्गानो ने कहा कि लूमिस का घर अजीब है इसलिए अगले साल वो हैलोवीन पार्टी अपने घर में करना चाहते हैं।

Ad

- एलए नाइट और वॉलर वैम्पायर के कॉस्टयूम में रिंग में दिखाई दिए। जल्द ही सोलो सिकोआ का डेब्यू देखने को मिला और उन्होंने रिंग में आकर वॉलर पर हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया। सोलो सिकोआ, द उसोज के छोटे भाई और रोमन रेंस के कजिन हैं।

Ad

- MSK ने लम्बरजैक ओ'लैन्टर्न मैच में इम्पीरियम के खिलाफ अपना NXT टैग टीम टाइटल्स डिफेंड किया। इस मैच में इन दोनों टीम्स के बीच बेहतरीन एक्शन देखने को मिला और अंत में इम्पीरियम, MSK को हराते हुए नए टैग टीम चैंपियंस बने।

Ad

- शो के मेन इवेंट में टॉमैसो सिएम्पा ने ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ मैच में अपना NXT टाइटल डिफेंड किया। इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली और ब्रेकर हार मानने को तैयार नहीं थे। अंत में, सिएम्पा, ब्रेकर को फेयरीटेल एंडिंग देते हुए मैच जीतकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे थे।

- इस तरह NXT के हैलोवीन स्पेशल एपिसोड का अंत हो गया।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications