NXT Halloween Havoc: WWE NXT का हैलोवीन हैवॉक (Halloween Havoc) शो बहुत ही शानदार साबित हुआ। इस शो में धमाकेदार मैच देखने को मिले और इसे NXT के लिए साल का सबसे तगड़ा शो माना जा सकता है। शो में टाइटल चेंज देखने को मिले वहीं मेन इवेंट बढ़िया था। खैर, इस आर्टिकल में हम NXT Halloween Havoc में हुए मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर नज़र डालेंगे। शॉट्जी और क्विंसी एलियट दोनों ही NXT के Halloween Havoc शो के होस्ट थे। उन्होंने शो की शुरुआत की। - 5 मैन लैडर मैच (NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियनशिप मैच)कार्मेलो हेज, वेस ली, नाथन फ्रेजर, वॉन वैग्नर और ओरो मेंसाह के बीच एक धमाकेदार लैडर मैच देखने को मिला। इस मैच में सुपरस्टार्स ने जीत दर्ज करने के लिए पूरी तरह से जोखिम उठाया। हालांकि, अंत में वेस ली ने कार्मेलो को लैडर पर से नीचे फेंक दिया और खुद टॉप पर चढ़कर टाइटल निकाल लिया। वो इतिहास रचते हुए नए NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियन बनने में सफल रहे। नतीजा: वेस ली ने टाइटल पर कब्जा कियाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Wes Lee is on top of the world! Wes Lee is the new North American Champion! #WWENXT #WWE248Wes Lee is on top of the world! ⬆️Wes Lee is the new North American Champion! #WWENXT #WWE https://t.co/hEZ38HBlxp- टॉक्सिक अट्रेक्शन असल में एल्बा फायर के घर पहुंच गए। जेसी जेन को डर लग रहा था और उन्होंने कार से उतरने से मना कर दिया था वहीं जिजी डोलिन बहुत उत्साहित थीं। बाद में तीनों ने फायर को ढूंढने के लिए अलग होने का फैसला किया। एल्बा ने पहले जेसी को धराशाई किया और फिर जिजी ने उन्हें टक्कर दी। हालांकि, एल्बा ने उन्हें फ्रीजर में बंद कर दिया। मैंडी रोज ने लगभग फायर की बुरी हालत कर ही दी थी लेकिन Zombie ने पीछे से आकर रोज पर अटैक कर दिया। जिजी और जेसी ने अपनी लीडर को बचाने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाईं। एल्बा अपने साथ मैंडी को कार में बैठाकर ले गईं। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thoughts on this segment? #HalloweenHavoc #WWE #WWENXT31446Thoughts on this segment? 👀#HalloweenHavoc #WWE #WWENXT https://t.co/OJ78lWlkDg- अपोलो क्रूज vs ग्रेसन वॉलर (कास्केट मैच)रिंग के बाहर ही दोनों लड़ने लग गए लेकिन आखिर उन्होंने रिंग में जाकर मैच को बढ़िया तरह से शुरू किया। यह एक कास्केट मैच था और दोनों ने एक-दूसरे को रिंग के कोने पर रखे बॉक्स में डालने की कोशिश की। बीच में उन्होंने द अंडरटेकर की तरह हरकतें और उनके मूव्स का उपयोग करने की भी कोशिश की। अंत में क्रूज ने वॉलर पर स्लैम लगाते हुए उन्हें कास्केट में डाल दिया और उन्हें बंद कर दिया। इसी के साथ उनकी जीत हुई। नतीजा: अपोलो क्रूज ने मैच जीता Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The Age of Apollo is upon us! #WWENXT #WWE #HalloweenHavoc @WWEApollo377The Age of Apollo is upon us! #WWENXT #WWE #HalloweenHavoc @WWEApollo https://t.co/wf6ML0RP6sड्यूक हुडसन असल में आंद्रे चेस के नए स्टूडेंट बने और वो बहुत जल्दी चेस के पसंदीदा व्यक्ति भी बन गए। इसी कारण बोधी निराश थे और उन्होंने आंद्रे को सोचने के लिए कहा। हालांकि, उन्होंने ड्यूक को एक मौका देने का निर्णय लिया। प्रिटी डेडली की बैकस्टेज केडन कार्टर और कटाना चांस के साथ बहस देखने को मिली। - कोरा जेड vs रॉक्सेन पेरेज (वेपन्स वाइल्ड मैच)दोनों ही सुपरस्टार्स दोस्त से बड़ी दुश्मन बन गई थीं और उन्होंने मैच में पूरी तरह से एक-दूसरे पर अपना गुस्सा निकाला। इस मैच में उन्होंने अलग-अलग हथियारों का उपयोग किया। उन्होंने ट्रेश कैन, स्केटबोर्ड, टेबल, स्प्रे, झाड़ू, चेन और स्टील स्टेप्स समेत कई चीज़ों का इस्तेमाल किया। अंत में पेरेज ने स्टील चेयर्स पर जेड को पटका और फिर अपना फिनिशर टॉप से लगाकर पिनफॉल द्वारा जीत दर्ज की। नतीजा: रॉक्सेन पेरेज की जीत हुई Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@BookerT5x saying he is proud of @roxanne_wwe on commentary 🥺#WWENXT #WWE #HalloweenHavoc236.@BookerT5x saying he is proud of @roxanne_wwe on commentary 🥺#WWENXT #WWE #HalloweenHavoc https://t.co/snhrsAJ4Lsशॉट्जी और क्विंसी एलियट एक बार फिर रिंग में आकर शो को हाइप करने लगे। इसी बीच लैश लैजेंड ने एंट्री की और शॉट्जी की बेइज्जती की। अंत में SmackDown सुपरस्टार ने उन्हें धराशाई किया। - जूलियस क्रीड vs डेमोन कैंप (एम्बुलेंस मैच)यह मैच बहुत ही धमाकेदार रहा और उन्होंने एक-दूसरे पर हथियारों का उपयोग करके गुस्सा निकाला। इस मैच में कई रोचक स्पॉट्स देखने को मिले। हालांकि, मैच का अंत सबसे धमाकेदार था। क्रीड ने कैंप को स्ट्रेचर पर पावरबॉम्ब दिया और उन्हें एम्बुलेंस में धक्का दे दिया। साथ ही गेट बंद करते हुए जीत हासिल की। नतीजा: जूलियस क्रीड ने मैच जीता Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Diamond Mine is FOREVER! #HalloweenHavoc #WWE #WWENXT7518Diamond Mine is FOREVER! 💎#HalloweenHavoc #WWE #WWENXT https://t.co/60dyPRKsWH- मैंडी रोज vs एल्बा फायर (NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच)दोनों ही सुपरस्टार्स ने एरीना में एंट्री की और फिर रिंग में आकर मैच शुरू किया। यह मैच बहुत अच्छा था और सभी को लग रहा था कि मैच में अब किसी की इंटरफेरेंस नहीं होगी। हालांकि, टॉक्सिक अट्रेक्शन ने आकर फायर पर हमला किया और यह चीज़ रेफरी ने नहीं देखी। मैंडी ने रनिंग नी लगाकर मैच जीता। 357 दिनों बाद भी मैंडी रोज का जबरदस्त टाइटल रन जारी है। नतीजा: मैंडी रोज ने टाइटल रिटेन कियाStu Bennett@StuBennettOh Champion, my Champion. @WWE_MandyRose #HalloweenHavoc #WWENXT 76086Oh Champion, my Champion. @WWE_MandyRose #HalloweenHavoc #WWENXT https://t.co/u3bc2I4Gw7- ब्रॉन ब्रेकर vs इल्जा ड्रैगूनोव vs जेडी मैकडोनग (NXT चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)इसे शो का सबसे अच्छा और हार्ट-हिटिंग मैच माना जा सकता है। उन्होंने इस मैच में लगातार तगड़े मूव्स का इस्तेमाल किया। एक समय पर लगा कि टाइटल चेंज होने ही वाला है लेकिन अंत में ब्रॉन ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। इल्जा ने रिंग के बाहर जेडी को धराशाई किया लेकिन रिंग में आते ही ब्रेकर ने उनपर स्पीयर लगाकर जीत हासिल की। नतीजा: ब्रॉन ब्रेकर ने टाइटल रिटेन कियाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_OUR NXT CHAMPION! #HalloweenHavoc #WWE #WWENXT206OUR NXT CHAMPION! #HalloweenHavoc #WWE #WWENXT https://t.co/tlJw7KnXRKइस तरह से NXT के धमाकेदार इवेंट का अंत हो गया। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।