NXT Heatwave: WWE NXT Heatwave का बेहतरीन शो देखने को मिला। इस इवेंट में कुछ शानदार मैच देखने को मिले और एक टाइटल चेंज भी हुआ। वहीं, जजमेंट डे (Judgment Day) को शो में बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही मेन इवेंट में हुए NXT चैंपियनशिप मैच में जमकर बवाल हुआ। आइए ज्यादा देर ना करते हुए WWE NXT Heatwave के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE NXT Heatwave की शुरूआत में इल्ज़ा ड्रैगूनोव vs ट्रिक विलियम्स- इल्ज़ा ड्रैगूनोव और ट्रिक विलियम्स ने मैच शुरू होते ही एक-दूसरे पर जबरदस्त हमला कर दिया। इसके बाद इन दोनों ने क्लोथ्सलाइन देते हुए एक-दूसरे को धराशाई कर दिया। इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर दबदबा बनाने के लिए अपने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अंत में, इल्ज़ा ड्रैगूनोव ने ट्रिक विलियम्स के बिग किक को ब्लॉक करने के बाद उन्हें पावरबॉम्ब और डाइविंग लैरिएट देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: इल्ज़ा ड्रैगूनोव ने ट्रिक विलियम्स को हराया। View this post on Instagram Instagram PostWWE NXT Heatwave में ऐवा रेन vs आईवी नाइल- स्किजम ने मैच में दखल देकर ऐवा रेन को आईवी नाइल पर दबदबा बनाने में मदद की। हालांकि, ऐवा रेन ज्यादा समय तक मैच में कंट्रोल बनाए नहीं रख पाईं और अंत में आईवी नाइल ने ऐवा रेन को ड्रैगन स्लिपर में जकड़ लिया। ऐवा रेन खुद को आईवी नाइल की पकड़ से आजाद नहीं करा पाईं और नाइल ने सबमिशन के जरिए यह मैच जीत लिया।नतीजा: ऐवा रेन को आईवी नाइल ने हराया। View this post on Instagram Instagram Post-मैच के बाद आईवी नाइल ने द स्किजम मेंबर्स पर हमला कर दिया। दो मास्क पहने शख्स जो कि क्रीड ब्रदर्स की तरह लग रहे थे, उन्होंने आईवी नाइल को रिंग के बाहर खींचा और वो तीनों बैकस्टेज चले गए।नाथन फ्रेजर vs नोएम डार (NXT Heritage कप मैच)- पहले राउंड में नाथन फ्रेजर और नोएम डार अपने बड़े मूव्स का इस्तेमाल करने के बावजूद एक-दूसरे को पिन या सबमिट नहीं कर पाए। जल्द ही, दूसरे राउंड की शुरूआत हुई और डब्बा काटो ने दखल देकर टाइलर बेट पर हमला कर दिया। इसका फायदा नोएम डार को हुआ और उन्होंने नाथन फ्रेजर को पिन करते हुए बढ़त बना ली। वहीं, तीसरे राउंड में नाथन फ्रेजर ने नोएम डार को सुपरप्लेक्स और फाइनल कट देकर पिन करते हुए स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद आखिरी राउंड में मेटा फोर के दखल की वजह से नाथन फ्रेजर ने फीनिक्स स्पलैश मिस कर दिया। इसका फायदा उठाकर नोएम डार ने नाथन फ्रेजर को इंजेग्यूरी हिट करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: नोएम डार नए हेरिटेज कप चैंपियन बनें। View this post on Instagram Instagram PostNXT विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन का सैगमेंट- टिफनी स्ट्रैटन ने प्रोमो देते हुए अपने टाइटल रन के बारे में बात की और बेली, बैकी लिंच, ओस्का, शार्लेट फ्लेयर का मजाक उड़ाया। इसके बाद जिजी डोलिन, कियाना जेम्स, ब्लेयर डेवनपोर्ट और आखिरकार रॉक्सेन पेरेज़ ने आकर NXT विमेंस चैंपियनशिप पर शॉट मांगा। जल्द ही, रिंग में मौजूद सभी सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल शुरू हो गया और टिफनी स्ट्रैटन सही समय पर रिंग से बाहर निकलने में कामयाब रहीं। View this post on Instagram Instagram Post- ऐवा रेन ने आईवी नाइल & द क्रीड ब्रदर्स को धमकी दी। जल्द ही, आईवी नाइल ने क्रीड ब्रदर्स के साथ आकर ऐवा रेन पर हमला कर दिया। इसके बाद उन्होंने स्किजम को स्टील केज मैच के लिए चैलेंज कर दिया।ड्रैगन ली & लाइरा वल्कीरिया vs जजमेंट डे (रिया रिप्ली & डॉमिनिक मिस्टीरियो)- डॉमिनिक मिस्टीरियो और ड्रैगन ली ने इस टैग टीम मुकाबले की शुरूआत की। जल्द ही, डॉमिनिक & रिया रिप्ली को रिंग के बाहर भेज दिया गया और ड्रैगन ली & लाइरा वल्कीरिया ने उनपर छलांग लगा दी। इसके बाद भी ये दोनों सुपरस्टार्स जजमेंट डे के लिए कड़ी चुनौती पेश कर रहे थे। अंत में, राकेल रॉड्रिगेज़ ने वहां आकर रिया रिप्ली पर हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया। इसका फायदा उठाकर ड्रैगन ली ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को अपना मूव देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।नतीजा: ड्रैगन ली & लाइरा वल्कीरिया ने जजमेंट डे को हराया। View this post on Instagram Instagram Post- NXT विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन बैकस्टेज मौजूद थीं और खुलासा हुआ कि अगले हफ्ते उनके चैलेंजर के लिए फैटल 4 वे मैच देखने को मिलेगा।- जेसी जेन ने बैकस्टेज थिया हेल से कहा कि उन्होंने NXT में डेब्यू के बाद से ही खुद में काफी सुधार किया है और उन्हें किसी को अपनी तरफ से बोलने नहीं देना चाहिए।WWE NXT Heatwave में बैरन कॉर्बिन vs वॉन वैगनर- बैरन कॉर्बिन ने वॉन वैगनर के एंट्रेंस के दौरान ही उनपर हमला कर दिया और उन्हें बैरीकेड में धक्का दे दिया। इसके बाद वॉन वैगनर ने फाइट बैक करते हुए बैरन कॉर्बिन पर अटैक किया और उन्हें स्टील स्टेप्स में दे मारा। इसके बाद ब्रॉन ब्रेकर भी आकर इन दोनों सुपरस्टार्स के साथ ब्रॉल में शामिल हो गए और इस वजह से यह मैच शुरू ही नहीं हो पाया।नतीजा: मैच शुरू नहीं हो पाया। View this post on Instagram Instagram PostWWE NXT Heatwave के मेन इवेंट में कार्मेलो हेज़ vs वेस ली- WWE NXT Heatwave के मेन इवेंट में कार्मेलो हेज़ ने वेस ली के खिलाफ मैच में अपना NXT टाइटल डिफेंड किया। यह बेहतरीन मैच था और इस मुकाबले में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। मैच के अंतिम पलों में वेस ली ने कार्मेलो हेज़ को कार्डिएक किक दिया और कार्मेलो रिंग के बाहर चले गए। इसके बाद वेस ली ने उनपर डाइव लगा दी। जल्द ही, दोनों रिंग में आ गए और कार्मेलो हेज़ ने वेस ली को अपना फिनिशर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: कार्मेलो हेज़ ने वेस ली को हराकर अपना टाइटल डिफेंड किया। View this post on Instagram Instagram Post