WWE NXT में शामिल सभी रेसलर्स की लिस्ट और पूरा रोस्टर

WWE NXT की जिम्मेदारी ट्रिपल एच के कंधों पर है
WWE NXT की जिम्मेदारी ट्रिपल एच के कंधों पर है

NXT साल 2012 से शुरु हुआ था। इसे WWE का डेवलपमेंटल ब्रांड माना जाता है, जहां नए रेसलर्स को साइन कर उनके काम को निखारा जाता है। यहां अच्छा काम करने वाले रेसलर्स को रॉ और स्मैकडाउन में एंट्री दी जाती है। हालांकि, अब NXT एक डेवलपमेंटल ब्रांड से बढ़कर बन गया है। NXT को रेसलिंग फैंस के बीच बेहद पसंद किया जाता है। अब NXT, WWE के बाकी शो की तरह ही टीवी पर लाइव आएगा।

आइए एक नजर डालते हैं NXT रोस्टर में मौजूद WWE सुपरस्टार्स पर:

NXT मेल रेसलर्स

एडम कोल
एडम कोल

एडम कोल, एंजेलो डॉकिंस, एंजल गार्जा, बोआ, बॉबी फिश, कैमरन ग्रिम्स, सेजार बोनोनी, डेमियन प्रीस्ट, डैनी बर्च, डेक्स्टर लूमिस, डोमिनिक डाइजाकोविच, फेबियन आइकनर, फेंडेंगो, ईशा स्कॉट, जैक्सन राइकर, जॉनी गार्गानो, जॉर्डन माइल्स, कैसियस ओह्नो, कीथ ली, कोना रीव्स, कुशिडा, काइल ओ'राइली, मंसूर अल-सेहाली, मैट रिडल, मोंटेंज़ फोर्ड, ओनी लोर्कन, राउल मेंडोज़ा, रिक बगेज़, रॉड्रिगेज़ स्ट्रॉन्ग, शेन थोर्न, स्टीव कटलर, टॉमैसे सिएम्पा, टायलर ब्रीज़, द वैल्वेटीन ड्रीम, वेस्ले ब्लेक।

NXT विमेंस रेसलर्स

आलिया, बियांका ब्लेयर, कैंडिस लेरे, डकोटा काई, डियोना पराज़ो, आईओ शिराई, जैसमिन ड्यूक, केसी कैटनजारो, मरीना शफीर, मिया यिम, शायना बैज़लर, टायनारा कोंटी, वैनेसा बोर्न, ज़ाया ली।

शायना बैज़लर
शायना बैज़लर

NXT की टैग टीमें

टायलर ब्रीज़, फेंडेंगो- ब्रीजांगो

डैनी बर्च और ओनी लोर्कन

वेस्ले ब्लेक, कटलर, राइकर- द फोरगोटन संस

एंजेलो डॉकिंस, मोंटेज़ फोर्ड- स्ट्रीट प्रोफिट्स

एडम कोल, बॉबी फिश, काइल ओ'राइली, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग- द अनडिस्प्यूडेट एरा

द अनडिस्प्यूटेड एरा
द अनडिस्प्यूटेड एरा

WWE NXT में फिलहाल चार चैंपियनशिप हैं, जिसमें NXT चैंपियनशिप, नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप, विमेंस चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप शामिल है।

NXT के मेन रोस्टर सुपरस्टार्स के अलावा कंपनी में शामिल किए गए नए रेसलर्स और परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग ले रहे सुपरस्टार्स को भी इसी का हिस्सा माना जाता है। इसमें कई भारतीय रेसलर्स कविता देवी, रिंकू सिंह, सौरव गुर्जर, जीत रामा जैसे सुपरस्टार्स शामिल हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं