NXT: भारतीय WWE सुपरस्टार्स वीर महान (Veer Mahaan) & सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) उर्फ सांगा (Sanga) मौजूदा समय में NXT का अहम हिस्सा बन चुके हैं। इस हफ्ते NXT में इन दोनों सुपरस्टार्स ने जेडी मैकडोनग (Jd McDonagh) vs ब्रूट्स क्रीड (Brutus Creed) मैच में दखल देते हुए अपने दुश्मन ब्रूट्स क्रीड पर हमला होने से रोका। अगर भारतीय सुपरस्टार्स इस मैच में दखल नहीं देते तो ब्रूट्स का बुरा हाल हो सकता था।WWE NXT में वीर महान & इंडस शेर ने ब्रूटस क्रीड vs जेडी मैकडोनग मैच में दिया दखलWWE@WWE.@Sanga_WWE & @VeerMahaan REALLY want the Creed Brothers at 100%#WWENXT619107.@Sanga_WWE & @VeerMahaan REALLY want the Creed Brothers at 100%#WWENXT https://t.co/2U8B7481OEWWE NXT में इस हफ्ते क्रीड ब्रदर्स के ब्रूटस क्रीड ने सिंगल्स मैच में जेडी मैकडोनग का सामना किया था। इस मैच में ब्रूट्स क्रीड के हाथ में चोट लग गई थी और जेडी मैकडोनग उसी चोटिल हाथ को टारगेट करके मैच में दबदबा बनाने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद जेडी मैकडोनग ने रिंगसाइड पर स्टील चेयर की मदद से ब्रूटस क्रीड पर हमला करना चाहा। अगर ब्रूटस क्रीड पर स्टील चेयर से हमला होता तो इस हमले में वो बुरी तरह चोटिल हो सकते थे।हालांकि, जल्द ही, भारतीय सुपरस्टार्स सौरव गुर्जर और वीर महान वहां नज़र आए। इसके बाद सौरव गुर्जर ने जेडी मैकडोनग को स्टील चेयर से ब्रूट्स पर हमला करने से रोका और उनसे स्टील चेयर भी छीन ली। हालांकि, भारतीय सुपरस्टार्स ने ब्रूटस क्रीड पर स्टील चेयर से हमला होने से रोक दिया लेकिन ब्रूट्स इस चीज़ का ज्यादा फायदा नहीं उठा सके और इसके बाद जेडी ने ब्रूटस को डेविल इनसाइड देते हुए मैच जीत लिया था। View this post on Instagram Instagram Postबता दें, ब्रूट्स क्रीड और जूलियस क्रीड मौजूदा समय में वीर महान & सौरव गुर्जर के दुश्मन बने हुए हैं। इन दोनों भारतीय सुपरस्टार्स ने इस हफ्ते NXT में ब्रूट्स पर स्टील चेयर से हमला होने से इसलिए रोका ताकि वो उनके खिलाफ टैग टीम मैच होने तक 100 प्रतिशत फिट रहे। बता दें, WWE NXT में जल्द ही वीर महान & सौरव गुर्जर का क्रीड ब्रदर्स (ब्रूट्स & जूलियस क्रीड) के खिलाफ टैग टीम मैच होना है और ऐसा लग रहा है कि यह काफी धमाकेदार मैच साबित हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।