WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड फुल सेल यूनिवर्सिटी में हुआ। इस हफ्ते के शो में WWE द्वारा ज्यादा मैचों का आयोजन नहीं किया गया। शो में सिर्फ 3 मैच ही शामिल किए गए थे। इस हफ्ते के NXT के दौरान फैंस को 3 सिंगल्स मैच देखने को मिले। मेन रोस्टर में धमाल मचाने वाली सोन्या डेविल और रूबी रायट के बीच नो होल्ड्स बैरेड मैच देखने को मिला। WWE NXT में हुए मैचों के नतीजे और हाइलाइट्स:
NXT चैंपियन बनने के बाद पहली बार नजर आए एंड्रे़ड 'सिएन' अल्मास
किलियन डेन ने नंबर 1 कंटेंंडर टूर्नामेंट के एक मुकाबले में ट्रेंट सेवन को हराया
सोन्या डेविल ने रूबी रायट को नो होल्ड्स बैरेड मैच में मात दी
जॉनी गारगैनो ने नंबर 1 कंटेंंडर टूर्नामेंट के एक मुकाबले में कैसियस ओह्नो को हराया
Edited by Staff Editor