NXT: WWE NXT के हालिया एपिसोड में बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, जहां ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker), इंडी हार्टवेल (Indie Hartwell) और वेस ली (Wes Lee) समेत अन्य सभी सुपरस्टार्स ने NXT के इवेंट को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाई। अब Extreme Rules प्रीमियम लाइव इवेंट और Raw सीजन प्रीमियर के बाद NXT की व्यूअरशिप में शानदार बढ़ोतरी देखी गई है।अब Wrestlenomics ने NXT के हालिया इवेंट की व्यूअरशिप पर से पर्दा उठाया है, जिसके अनुसार इस एपिसोड को औसतन 7 लाख 37 हजार लोगों ने लाइव देखा। व्यूअरशिप में पिछले हफ्ते की तुलना में 18 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई। ये बात भी आपको चौंका सकती है कि NXT के इस एपिसोड ने 26 अक्टूबर 2021 को हुए Halloween Havoc एपिसोड के बाद सबसे ज्यादा व्यूअरशिप बटोरी है।18-49 डेमोग्राफिक्स की बात करें तो NXT की रेटिंग 0.15 रही, जिसमें पिछले हफ्ते से 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। वहीं केवल नेटवर्क्स की बात करें तो रेटिंग के मामले में WWE के तीसरे बड़े ब्रांड को 14वां स्थान मिला। ठीक एक साल पहले यानि 12 अक्टूबर 2021 के NXT की बात करें तो उस इवेंट ने 6,32,000 व्यूअरशिप बटोरी थी, जो हालिया एपिसोड से 14 प्रतिशत कम रही।WWE NXT में क्या-क्या हुआ?WWE NXT@WWENXT.@Edris_Enofe and @MalikBladeWWE are the No. 1 Contenders to #PrettyDeadly's NXT Tag Team Titles! #WWENXT895184.@Edris_Enofe and @MalikBladeWWE are the No. 1 Contenders to #PrettyDeadly's NXT Tag Team Titles! #WWENXT https://t.co/23771OsWq8WWE NXT की शुरुआत ब्रॉन ब्रेकर के मैच से हुई, जिन्होंने जेवियर बर्नल पर आसानी से जीत दर्ज की। उनके अलावा नाथन फ्रेजर, इंडी हार्टवेल, एल्बा फायर, वेस ली, कियाना जेम्स और इल्जा ड्रागुनोव की बड़ी जीत देखने को मिलीं। इस दौरान भारतीय WWE सुपरस्टार वीर महान के कहने पर सांगा ने वैलेंटिना फिरोज को धोखा दिया है।वहीं सोन्या डेविल ने वापसी कर एल्बा फायर पर अटैक किया और मैंडी रोज़ से कहा कि वो दोनों अभी भी अच्छी दोस्त हैं। इस बीच एड्रिस एनोफ और मलिक ब्लेड धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज कर NXT चैंपियनशिप के नंबर-1 कंटेंडर बन गए हैं। मेन इवेंट में ड्रागुनोव का ग्रेसन वॉलर के साथ मुकाबला बहुत धमाकेदार रहा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।