WWE NXT के बड़े सुपरस्टार्स ने जैसे ही मेन रोस्टर में कदम रखा है, वैसे ही बाकी सुपरस्टार्स ने खुद को साबित कर दिया है। इस बार NXT का शो फुल रहा। इस एपिसोड को काफी अच्छा सपोर्ट मिला। इस एपिसोड में कुल पांच मैच हुए जबकि कुछ बड़ी घोषणा भी हुई। चलिए नजर डालते है NXT में हुए सभी मैचों क परिणामों पर- #पेटन रॉयस ने निक्का क्रॉस और लिव मोर्गन को ट्रिपल थ्रैट मैच में हराया
#द वेलवेटन ड्रीम ने लियो रॉस को दी मात
#डैनी बर्च को लार्स सुलेविन ने हराया
#द स्ट्रीट ने डेमियन स्मिथ और मार्कोस को हराया
#आंद्रे अलमास ने जॉनी गर्गानो को हराया
Edited by Staff Editor