NXT का एपिसोड काफी जबरदस्त साबित हुआ। WWE ने पहले से काफी सुधार किया। कुछ सैगमेंट्स काफी धमाकेदार रहे जबकि मेन इवेंट मैच ने सभी का ध्यान खींचा। खैर, इस आर्टिकल में हम WWE NXT में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों के बारे में बात करने वाले हैं।WWE NXT रिजल्ट्स:- NXT की शुरुआत में डकोटा काई ने सैरी को हराकर एक बड़ी जीत अपने नाम की। इस हार के साथ सैरी की जीत की स्ट्रीक टूट गई है। काई ने मैच के बाद सैरी पर हमला करने का प्रयास किया लेकिन रेचल गोंजेलेज ने आकर उन्हें भगाया। NXT विमेंस चैंपियन ने प्रोमो कट करते हुए अपनी विरोधी को चेतावनी दी।- पिछले हफ्ते डेक्स्टर लूमिस और इंडी हार्टवेल आखिर साथ आ गए थे। इस हफ्ते वो इंडी हार्टवेल को अपने साथ ले जाने के लिए जॉनी गार्गानो और कैंडिस लेरे के घर आए।#WWENXT pic.twitter.com/rZ1ygQ5TJZ— Dexter Lumis (@DexterLumis) August 11, 2021- NXT UK सुपरस्टार इल्जा ड्रैगूनोव ने प्रोमो कट किया और TakeOver में वॉल्टर के खिलाफ जीत दर्ज करने का दावा किया। इस सैगमेंट में पीट डन आए और इल्जा को हराने के बारे में बात की। NXT UK सुपरस्टार ने पीट को चैलेंज किया और उन्होंने इसे स्वीकारा।- एलए नाइट बैकस्टेज अपने नौकर कैमरन ग्रिम्स के साथ दिखाई दिए। नाइट ने ग्रिम्स की बेइज्जती की और उन्हें अपने कंधे पर मिलियन डॉलर चैंपियनशिप रखने के लिए कहा।- एलए नाइट ने एक सिंगल्स मैच में आंद्रे चेस को पराजित किया। मैच के बाद मिलियन डॉलर मैन टेड डीबियासी ने एंट्री की और बताया कि ग्रिम्स आसानी से नाइट को हरा सकते हैं। नाइट ने गुस्से में आकर कहा कि वो ग्रिम्स को NXT TakeOver में मिलियन डॉलर चैंपियनशिप जीतने का अंतिम मौका देंगे। अगर वो सफल नहीं हुए तो दिग्गज टेड डीबियासी को नाइट का नौकर बनना होगा। WWE दिग्गज ने चुनौती को स्वीकारा।- जिगी डोलिन ने अमारी मिलर को एक सिंगल्स मैच में हराया।- एक सैगमेंट दिखाया गया जहां डेक्स्टर लूमिस और इंडी हार्टवेल डेट पर आए और उनके पास वाली टेबल पर कैंडिस लेरे मौजूद थीं। वो दोनों पर नजर रख रही थीं।- एडम कोल और काइल ओ'राइली का सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट में विलियम रीगल मौजूद थे। उनके बीच होने वाले 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच में नियम चुनने का निर्णय लिया जाने वाला था। काइल ओ'राइली ने पहले फॉल के लिए एक साधारण मैच चुना जबकि एडम कोल ने दूसरे फॉल के लिए स्ट्रीट फाइट को चुना। इसके बाद दोनों के बीच बहस देखने को मिली और विलियम रीगल तीसरे नियम की घोषणा करने वाले थे और इसके पहले उन्हें अलग किया गया। रीगल ने बताया कि तीसरे फॉल के लिए स्टील केज मैच होगा।Look at @RealKingRegal. #WWENXT @KORcombat @AdamColePro pic.twitter.com/afhAqRyj3q— WWE NXT (@WWENXT) August 11, 2021- टिमोथी थैचर और टॉमैसो सिएम्पा ने रिज हॉलैंड को लेकर बात की। थैचर ने अंत में रिज को मैच के लिए चैलेंज दे दिया।- NXT ब्रेकआउट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में ओडयेसी जॉन्स ने ट्रे बैक्स्टर को हराया। मैच के बाद उनका इंटरव्यू लिया गया और उन्होंने फाइनल में जाने को लेकर बात की।- विलियम रीगल ने अगले हफ्ते के लिए NXT टैग टीम चैंपियनशिप और क्रूजरवेट टाइटल के लिए मैचों का ऐलान किया।🚨 TWO BLOCKBUSTER TITLE MATCHES FOR NEXT WEEK'S #WWENXT 🚨 🏆 @KUSHIDA_0904 vs. @roderickstrong (w/ @DiamondMineWWE) for the #WWENXT #Cruiserweight Title!🏆@NashCarterWWE & @WesLee_WWE vs. @Marcel_B_WWE & @FabianAichner for the #WWENXT #TagTeamTitles! pic.twitter.com/lj81pfGKra— WWE NXT (@WWENXT) August 11, 2021- बोआ ने ड्रेक मेवरिक को एक सिंगल्स मैच में हराकर अहम जीत अपने नाम की।- डेक्स्टर लूमिस और इंडी हार्टवेल की डेट आगे बढ़ी और जॉनी गार्गानो यहां वेटर बनकर आए। उन्होंने लूमिस के चेहरे पर केक फेंक दिया और फिर भाग गए।- मेन इवेंट में पीट डन और इल्जा ड्रैगूनोव का मैच देखने को मिला। मैच के अंत में वॉल्टर की इंटरफेरेंस हुई। रिंग जनरल की वजह से इल्जा की हार हुई और डन ने बड़ी जीत अपने नाम की। मैच के बाद वॉल्टर ने रिंग में आने की कोशिश की लेकिन इल्जा ने उन्हें बाहर किया।.@UNBESIEGBAR_ZAR is ready for the 𝙥𝙖𝙞𝙣 and the 𝙜𝙤𝙡𝙙 at #NXTTakeOver 36. #WWENXT @WalterAUT pic.twitter.com/telGcjYllL— WWE NXT (@WWENXT) August 11, 2021इस तरह से NXT के धमाकेदार एपिसोड का अंत देखने को मिला।