NXT का एपिसोड काफी शानदार रहा। WWE ने कई अच्छे मैच और सैगमेंट तय किये थे और एपिसोड जरूर ही रोचक रहा था। अब NXT टेकओवर करीब है। खैर, आइए NXT के नतीजों पर एक नजर डालते हैं।WWE NXT रिजल्ट्स:- MSK ने लगाडो डेल फैंटासमा को हराकर NXT डस्टी रोड्स क्लासिक टूर्नामेंट के सेमीफाइनल्स में जीत दर्ज की।Our favorite move is back, y'all... and this time it's off the ring apron!!! 👏 👏 #WWENXT #DustyClassic @joaquinwilde_ @NashCarterWWE @RaulMendozaWWE @WesLee_WWE pic.twitter.com/9yNx7LXdhu— WWE NXT (@WWENXT) February 11, 2021- मर्सिडीज मार्टिंज का विंटेज प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला और उन्होंने यहां NXT टेकओवर मैच के बारे में बात की।- जाया ली ने जेड को एक सिंगल्स मैच में हराया। इस मैच के दौरान बोआ और तिआन शान रिंगसाइड पर मौजूद थे। मैच में केडन कार्टर और केसी कैटनजारो की इंटरफेरेंस जरूर हुई थी लेकिन जाया ली को इससे जीत हासिल करने में दिक्कत नहीं हुई थी।- NXT के जनरल मैनेजर के MSK की तारीफ की और जैसे ही अंदर आए तो स्कार्लेट बैठी हुई थी। स्कार्लेट ने यहां कैरियन क्रॉस और सैंटोस इस्कोबर के बीच एक मैच की मांग की।- जॉनी गार्गानो के साथी उन्हें रिंग में उठाकर लाए क्योंकि वो बुरी तरह चोटिल थे। वो चल भी नहीं पा रहे थे। विलियम रीगल ने आकर बताया कि मेडिकल टीम ने जॉनी को लड़ने के लिए क्लियर कर दिया है। कुशीडा ने आकर जॉनी पर हमला किया और साफ किया कि वो चोटिल नहीं है।IT'S A MIRACLE!!!...or not. Tough break, Johnny Wheelchair. #WWENXT @KUSHIDA_0904 @JohnnyGargano pic.twitter.com/5Q4GbkcLDv— WWE (@WWE) February 11, 2021- शॉट्जी ब्लैकहार्ट और एम्बर मून ने NXT विमेंस डस्टी रोड्स क्लासिक टूर्नामेंट के सेमीफाइनल्स में कैंडिस लेरे और इंडी हार्टवेल को हराया। अब NXT टेकओवर में उनका सामना डकोटा काई और रेचल गोंजेलेज से होगा। साथ ही विजेता को विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच मिलेगा।- टिमोथी थैचर और टॉमैसो सिएम्पा ने मिलकर बैकस्टेज सैगमेंट में अपने विरोधियों को चेतावनी दी।- NXT क्रूजरवेट चैंपियन सैंटोस इस्कोबर का इंटरव्यू लिया। इस दौरान उनके साथी वहां आए और उनसे काफी मांगी। इस्कोबर ने उन्हें माफ किया।- कुशीडा और ऑस्टिन थ्योरी के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में जॉनी की इंटरफेरेंस हुई और मैच का अंत DQ से हुआ जहां कुशीडा को जीत मिली। उन्होंने जापान के सुपरस्टार पर हमला जारी रखा लेकिन डेक्सटर लुमिस ने वहां एंट्री की। इसकी वजह से चीज़ें बदल गई और कुशीडा का पलड़ा भारी रहा।- इम्पीरियम का प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला और उन्होंने यहां कई चीज़ों के बारे में बात की।- कैरियन क्रॉस ने लिगाडो डेल फैंटासमा को बैकस्टेज धराशाई किया और उन्होंने इस्कोबर को चेतावनी दी।- कैमरन ग्रिम्स का एक मजेदार सैगमेंट देखने को मिला और उन्होंने यहां ढेरों चीज़ों के बारे में बात की।- द यंग ग्रिजल्ड वेट्स ने टिमोथी थैचर और टॉमैसो सिएम्पा को NXT डस्टी रोड्स क्लासिक टूर्नामेंट के सेमीफाइनल्स में हराया।Timothy Thatcher always finds a way. #WWENXT #DustyClassic @ZackGibson01 @JamesDrake_GYT pic.twitter.com/9T3cUfMaCa— WWE NXT (@WWENXT) February 11, 2021इस तरह से NXT के एपिसोड का अंत देखने को मिला।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।