NXT टेकओवर के बाद फैंस को NXT का वीकली एपिसोड देखने को मिला। इस बार के एपिसोड की सबसे खास बात 'द वॉर रेडर्स' (वॉर मशीन) का डैब्यू रहा। उन्होंने NXT टीवी पर डैब्यू करते हुए कंपनी की 2 टीमों की जमकर धुनाई की। दरअसल इस NXT एपिसोड को टेकओवर के दौरान ही शूट किया गया था और आज इसे टेलीकास्ट किया गया है। दूसरे मैच में कायरी सेन का सामना लेसी इवांस के साथ हुआ। इस मैच में जापानी सुपरस्टार कायरी सेन को जीत नसीब हुई। जिन-जिन सुपरस्टार्स ने NXT टेकओवर में हिस्सा लिया था, वो इस एपिसोड में नजर नहीं आए क्योंकि लगातार मैच की टेपिंग करना किसी के लिए भी आसान नहीं होता। NXT के अगले हफ्ते के एपिसोड में फैंस को काफी धमाकेदार चीजें देखने को मिल सकती है। आज के एपिसोड के दौरान NXT टेकओवर के मैच की फुटेज भी दिखाई गई। अगले हफ्ते शो में जॉनी गार्गानो आएंगे, उन्होंने टेकओवर में अपने पुरानी साथी टॉमैसो सिएम्पा को मात दी थी। WWE NXT में हुए मैचों के नतीजे: कायरी सेन ने महिलाओं के सिंगल्स मैच में लेसी इवांस को शिकस्त दी