WWE NXT रिजल्ट्स :12 जुलाई 2017

एक और शानदार एपिसोड NXT का देखने को मिला। इस हफ्ते के एपिसोड में सिर्फ 3 मैच देखने को मिले सभी मैचों को क्राउड का अच्छा सपोर्ट मिला। इस हफ्ते बॉबी फिश ने NXT में अपना डेब्यू किया, तो जॉनी गैरगैनो ने वापसी करते हुए इमोशनल स्पीच दी। NXT टैग टीम चैंपियन का दबदबा जारी रहा और 'मे यंग' क्लासिक टूर्नामेंट के क्वालिफाइंग मैच भी देखने को मिले। अाइए नजर डालिए NXT के रिजल्ट्स पर:


एलिस्टर ब्लैक vs बॉबी फिश

youtube-cover

एलिस्टर ब्लैक ने NXT में अपना अविजित रिकॉर्ड कायम रखा है, लेकिन उन्हें इस बार डेब्यू कर रहे बॉबी फिश से कड़ी टक्कर मिली। फिश ने भले ही NXT में अब डेब्यू किया हो, लेकिन उन्हें रैसलिंग का 15 साल का अनुभव है। बाच इस मैच की करे, तो ब्लैक ने अपने विजयी रथ को आगे बढ़ाया।

एलिस्टर ब्लैक ने बॉबी फिश को हराया


वैनेसा बोर्न vs जेमे हैके

youtube-cover

वैनेसा बोर्न ने जेमे हैके को हराकर सबसे पहले मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाय किया। पूरे मैच में डोमिनेट करते हुए बोर्न ने स्पिनिंग स्लैम देकर मैच अपने नाम किया। वैनेसा बोर्न अब 31 दूसरी फीमेल रैसलर्स के साथ 31 अगस्त को शुरू होने वाले मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।


जॉनी गैरगैनो का सैगमेंट

youtube-cover

NXT टेकओवर शिकागो में अपने पूर्व टैग टीम साथी टोमैसो किएम्पा द्वारा धोखा देने के बाद पहली बार नजर आए जॉनी गैरगैनो। उन्होंने वापसी के बाद भावनात्मक स्पीच दी।


हैवी मशीनरी vs ओथर्स ऑफ पेन ( NXT टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

youtube-cover

इस मैच में कुल मिलाकर 1205 पाउंड शामिल थे दोनों हैवीवेट टैग टीम के बीच एक जबरदस्त एक्शन देखने को मिला हैवी मशीनरी ने कई बार चैपियन को आउटप्लेड किया, लेकिन अंत में एक शानदार मैच के बाद ओथर्स ऑफ पेन ने अपने टाइटल को रिटेन किया। मैच के बाद सैनिटी के निकी क्रॉस, किलियन डेन और एलेक्जेंडर वोल्फ ने स्टेज पर आकर स्माइल पास की औऱ वो वहां से चले गए। देखना दिलचस्प होगा कि अब टैग टीम चैंपियन को कौन चैलेंज करता है।