इस हफ्ते WWE NXT के एपिसोड के दौरान दो बड़े चैंपियनशिप देखने को मिले। इसके अलावा पूर्व द अनडिस्प्यूटेड एरा मेंबर की वापसी भी देखने को मिली। वहीं, काइल ओ'राइली को इस हफ्ते के शो के दौरान नया साथी मिला। आइए ज्यादा देर न करते हुए इस हफ्ते हुए NXT रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं।WWE NXT रिजल्ट्स:-शो की शुरूआत NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस vs ऑस्टिन थ्योरी के मैच से हुई। इस मैच के दौरान जॉनी गर्गानो द्वारा ध्यान भटकाने की वजह से क्रॉस एक वक्त लगभग मैच हार गए थे। हालांकि, आखिर में क्रॉस ने थ्योरी को क्रॉस जैकेट में जकड़कर मैच जीत लिया।THIS is The Way. FALL and PRAY. ❌#WWENXT @JohnnyGargano @WWEKarrionKross @austintheory1 pic.twitter.com/gMZXjgNvAd— WWE (@WWE) May 12, 2021- मैच के बाद जब क्रॉस, गर्गानो को घूर रहे थे तो फिन बैलर वहां नजर आए और बैलर ने रिमैच की मांग की। क्रॉस ने भी हामी भर दी। ऐसा लग रहा है कि क्रॉस, फिन बैलर के खिलाफ पहली बार टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आ सकते हैं।A rematch for the #NXTTitle? We 𝒂𝒍𝒍 want it. #WWENXT @Lady_Scarlett13 @WWEKarrionKross @FinnBalor pic.twitter.com/4PkGojapAN— WWE (@WWE) May 12, 2021- लियो रफ ने बैकस्टेज NXT जनरल मैनेजर विलियम रीगल से मैच की मांग की लेकिन रीगल ने मैच देने से इनकार करते हुए कहा कि उनके एक हफ्ते के ब्रेक की जरूरत है।- NXT टैग टीम चैंपियंस MSK ने एक शानदार मैच में ब्रीजांगो को पिनफॉल के जरिए हराया।- बैकस्टेज NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन जॉनी गर्गानो ने विलियम रीगल को अगले हफ्ते ब्रोंसन रीड के खिलाफ होने जा रहे टाइटल मैच को कैंसिल करने को कहा लेकिन रीगल ने इनकार कर दिया।- लियोन रफ ने बैकस्टेज पीट डन पर हमला कर दिया और इसके बाद इन दोनों के बीच मैच की शुरूआत हुई। इस मैच में रफ ने डन को टक्कर जरूर दी लेकिन आखिर में डन द्वारा रफ पर बुरी तरह हमला करने के बाद रेफरी को मैच समाप्त करना पड़ा।This can't continue. @PeteDunneYxB wins the match, due to referee stoppage. #WWENXT @LEONRUFF_ pic.twitter.com/II0wTo48yH— WWE (@WWE) May 12, 2021- मैच के बाद पीट डन ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी ब्रोजरवेट के खिलाफ खड़े होने की कोशिश करेगा, उसका हाल काफी बुरा होगा।- NXT विमेंस चैंपियन रेकल गोंजालेज ने मर्सिडीज मार्टिनेज के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया। हालांकि, इस मैच के दौरान मार्टिनेज ने गोंजालेज को कड़ी टक्कर दी लेकिन आखिर में रेकल, मर्सिडीज को हराने में कामयाब रही।- बैकस्टेज जॉनी गर्गानो और ऑस्टिन थ्योरी ने ब्रोंसन रीड पर बुरी तरह हमला कर दिया।- आईशिया स्कॉट ने अपने ग्रुप मेंबर्स से सभी का परिचय कराया और उन्होंने इस ग्रुप का नाम हिट रो रखा है।Top Dolla. @TheeAdonisWWE. B-FAB. @swerveconfident.This is HIT ROW, and if you didn't know, now you know. #WWENXT pic.twitter.com/rLhUwKIosm— WWE (@WWE) May 12, 2021- कैमरन ग्रिम्स एक घर के नीलामी के दौरान नजर आए और 80 लाख लॉडर की बोली लगाई। हालांकि, इस दौरान टेड डिबियस भी मौजूद थे और उन्होंने ग्रिम्स को नीचा दिखाने के लिए 2 करोड़ डॉलर की बोली लगा दी।- काइल ओ'राइली का ओने लॉर्कन के खिलाफ मैच देखने को मिला और कुछ समय पहले लॉर्कन ने दावा किया था कि काइल उन्हें कभी हरा नहीं पाएंगे। हालांकि, इस शानदार मैच में काइल, लॉर्कन को हराने में कामयाब रहे।- मैच के बाद पीट डन और ओने लॉर्कन ने काइल पर हमला कर दिया, हालांकि, काइल के दोस्त बॉबी फिश ने वापसी करते हुए उन्हें बचा लिया।- अगले हफ्ते NXT में जॉनी गर्गानो, ब्रोंसन रीड के खिलाफ स्टील केज मैच में अपना नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।- शो के मेन इवेंट में NXT क्रूजरवेट चैंपियन कुशिडा ने सैंटोस एस्कोवार के खिलाफ 2-आउट-ऑफ-3 फॉल्स मैच में अपना टाइटल डिफेंड किया। इस बेहतरीन मैच के दौरान सैंटोस, कुशिडा को पिन करके 1-0 से आगे हो गए। हालांकि, उनकी यह बढ़त ज्यादा देर तक कायम नहीं रही और इसके बाद कुशिडा ने सैंटोस को सबमिशन में जकड़कर 1-1 से बराबरी की। अंत में, कुशिडा ने सैंटोस को हवरबोर्ड सुपलेक्स देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।🗣️ THIS IS AWESOME! 👏 , 👏 , 👏 👏 👏 🗣️ THIS IS AWESOME! 👏 , 👏 , 👏 👏 👏 LOUDER. #WeAreNXT #WWENXT #CruiserweightTitle @KUSHIDA_0904 @EscobarWWE pic.twitter.com/RzONbmuqXJ— WWE NXT (@WWENXT) May 12, 2021- इस तरह NXT के एक और एपिसोड का अंत हो गया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।