NXT का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। WWE ने कई अच्छे मैच और सैगमेंट तय किये थे। खैर, आइए NXT के एपिसोड के नतीजों पर नजर डालते हैं।WWE NXT रिजल्ट्स:- कैंडिस लेरे ने इंडी हार्टवेल की इंटरफेरेंस की मदद से शॉट्जी ब्लैकहार्ट को पराजित किया।Oh @ShotziWWE most definitely remembers the #BattleRoyal... 🤔 🤔 🤔#WWENXT @CandiceLeRae pic.twitter.com/Vg1PV61HqR— WWE NXT (@WWENXT) January 14, 2021- फिन बैलर में आकर प्रोमो कट किया। पीट डन और NXT टैग टीम चैंपियंस ने आकर बैलर पर हमला किया। अनडिस्प्यूटेड एरा ने आकर फिन बैलर को बचाया। इस दौरान नजर आया कि काइल ओ'राइली और फिन बैलर के बीच अभी भी दुश्मनी है।- जॉनी गार्गानो का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। ऑस्टिन वहां डेक्सटर लुमिस द्वारा भेजा गया एनवलप लेकर आए और उसमें गार्गानो की रोती हुई शक्ल देखने को मिली। ऑस्टिन थ्योरी इसे देखकर हँस रहे थे लेकिन गार्गानो को काफी गुस्सा आ रहा था।- डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक टूर्नामेंट की शुरुआत में ग्रिजल्ड यंग वेट्स ने एवर-राइज को पराजित किया।- NXT में बैकस्टेज शॉट्जी ब्लैकहार्ट ने विमेंस टैग टीम क्लासिक्स के लिए अपने साथी के रूप में एम्बर मून का नाम सामने रखा।- जॉनी गार्गानो को डेक्सटर लुमिस पर ऑस्टिन थ्योरी की इंटरफेरेंस की मदद से जीत मिली। लुमिस ने मैच के बाद थ्योरी को फिनिशर में फंसाया और गार्गानो ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने स्टील चेयर से हमला करने की कोशिश की। खैरम कुशीडा ने एंट्री की और उन्होंने लुमिस के साथ मिलकर हील स्टार्स को सबक सिखाया।Yes, we also saw that @JohnnyGargano. 😯 #WWENXT @DexterLumis pic.twitter.com/R96IZaRfEU— WWE NXT (@WWENXT) January 14, 2021- पीट डन और उनके साथियों का इंटरव्यू लिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अनडिस्प्यूटेड एरा ने उनसे पंगा लेकर अच्छा काम नहीं किया।- वेड बैरेट ने टिमोथी थैचर और टोमैसो सिम्पा से बात की। इस दौरान दोनों ने अपने विरोधियों को बड़ी चेतावनी दी।- अनडिस्प्यूटेड एरा ने बताया कि वो पीट डन और उनके साथियों से नहीं डरते।- डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक के ओपनर में MSK (नैश कार्टर और वेस ली) ने जेक ऐटलस और ईशा स्कॉट को पराजित किया। MSK असल में पूर्व इम्पैक्ट रेसलिंग सुपरस्टार्स डेज़मंड जेवियर और जैकरी वेंटज है। उन्होंने अपना डेब्यू किया।- स्कारलेट का सैगमेंट देखने को मिला जहां उन्होंने कैरियन क्रॉस का डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन को दिखा।- जाया ली ने एक लोकल कंपटीटर को पराजित किया। मैच के बाद उनके लीडर ने ली को विरोधी पर बुरी तरह हमला करने का आदेश दिया। जाया ली कुछ वैसा ही करते हुए नजर आईं।- अनडिस्प्यूटेड एरा ने ब्रीजांगो को डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक के ओपनर में पराजित किया। मैच में पीट डन और उनके साथियों की इंटरफेरेंस हुई थी। खैर, अंत में हील सुपरस्टार्स का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने अनडिस्प्यूटेड एरा समेत फिन बैलर की बुरी हालत कर दी थी। पीट डन इस दौरान काइल'ओ राइली को फिर चोटिल करने में सफल रहे।.@roderickstrong just went into OVERDRIVE! #WWENXT #DustyClassic @MmmGorgeous @WWEFandango @AdamColePro pic.twitter.com/9BR8THw5H0— WWE NXT (@WWENXT) January 14, 2021इस तरह से NXT के एपिसोड का अंत देखने को मिला।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।