WWE NXT रिजल्ट्स: मेन इवेंट में समोआ जो के ऊपर हुआ जानलेवा हमला, Raw सुपरस्टार की चौंकाने वाली वापसी

WWE NXT
WWE NXT

इस हफ्ते NXT का शानदार एपिसोड देखने को मिला और आपको बता दें, इस शो के मेन इवेंट में NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) vs जॉनी गर्गानो (Johnny Gargano) का मैच देखने को मिला। वहीं, एक Raw सुपरस्टार ने इस हफ्ते NXT में नजर आकर सभी को हैरान कर दिया। इसके अलावा भी इस शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर न करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं।

Ad

WWE NXT रिजल्ट्स:

- इस हफ्ते के शो की शुरूआत एम्बर मून vs डकोटा काई के मैच से हुई। इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली और दोनों ही सुपरस्टार्स हार मानने को तैयार नहीं थी। हालांकि, अंत में काई, मून को गो टू किक लगाकर पिन करते हुए मैच जीतने में कामयाब रही।

Ad

- मैच के बाद शिया ली ने रिंग में आकर डकोटा काई की साथी रेकल गोंजालेज का सामना किया। NXT विमेंस चैंपियन रेकल भी वहां से पीछे नहीं हटी और इस दौरान डकोटा काई नाखुश दिखाई दे रही थी।

- Great American Bash में एलए नाइट से हारकर कैमरन ग्रिम्स उनके नौकर बन गए थे और इस हफ्ते ग्रिम्स, एलए नाइट के घर में दिखाई दिए। आपको बता दें, नाइट ने ग्रिम्स को प्रोफेशनल दिखाने के लिए नाई और दूसरी मदद बुलाई थी। हालांकि, ग्रिम्स अपने नए लुक से काफी खुश दिखाई दिए और इस चीज ने नाइट को गुस्सा दिला दिया।

Ad

- डायमंड माइन के टाइलर रस्ट ने बॉबी फिश का सामना किया और इस मैच के अंत में रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग के दखल का फायदा उठाकर रस्ट, फिश को हराने में कामयाब रहे। मैच के बाद डायमंड माइन ने रिंग में खड़े बॉबी फिश को चारों तरफ से घेर लिया, हालांकि, तभी NXT क्रूजरवेट चैंपियन कुशिडा, फिश की मदद करने के लिए वहां आ गए।

Ad

- समोआ जो बैकस्टेज NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस को नियम समझाते हुए दिखाई दिए और इस दौरान क्रॉस ने समोआ पर हमला करने की धमकी दी, हालांकि इसका समोआ जो पर बिल्कुल भी असर नहीं हुआ।

Ad

- बेथ फीनिक्स, इंडी हार्टवेल को डेक्स्टर लूमिस के बारे में सलाह देती हुई दिखाई दी और इस दौरान फीनिक्स ने हार्टवेल को लूमिस को लेकर चांस लेने को कहा।

- इस हफ्ते NXT में सरै का सामना टोनी स्टॉर्म से होने वाला था लेकिन टोनी स्टॉर्म के SmackDown का हिस्सा बनने की वजह से सरै का गिगी डोलन से मुकाबला देखने को मिला। इस मैच के दौरान मैंडी रोज ने रैंप पर नजर आकर सभी को हैरान कर दिया और जब इस मैच में सरै ने गिगी को हराया तो मैंडी उनसे काफी प्रभावित दिखाई दी।

Ad

-- NXT के लेगाडो डेल फैंटासामा बैकस्टेज हिट रो सहित पूरे NXT लॉकर रूम की बेइज्जती करते हुए दिखाई दिए।

- NXT ब्रेकआउट टूर्नामेंट में शामिल ड्यूक हडसन ने दावा किया कि वह मैच के दौरान इकमैन जीरो के चेहरे पर पंच मारेंगे।

- लेगाडो डेल फैंटासामा के सैंटोस एस्कोवार ने डेक्स्टर लूमिस का सामना किया और इस मैच के दौरान अपने साथियों की मदद से एस्कोवार ने लूमिस पर बढ़त बनाने की कोशिश की। वहीं, अंत में, एस्कोवार, लूमिस को फैंटम ड्राइवर देकर पिन करते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे।

Ad

- मैच के बाद लेगाडो डेल फैंटासामा का रैंप पर हिट रो से सामना हुआ और इस दौरान NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन और उनके ग्रुप ने लेगाडो डेल फैंटासामा को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।

- NXT मिलियन डॉलर चैंपियन एलए नाइट ने कैमरन ग्रिम्स को बहुत बड़े जमीन की घास काटने का काम दिया। नाइट को लगा कि इससे ग्रिम्स परेशान हो जाएंगे लेकिन इससे ग्रिम्स को कोई भी परेशानी नहीं हुई।

-इंडी हार्टवेल, डेक्स्टर लूमिस को रिंग में लेने आई, हालांकि, इससे पहले हार्टवेल, लूमिस को ज्यादा दूर लेकर जा पाती, हार्टवेल, डेक्स्टर के साथ जमीन पर गिर पड़ी।

Ad

- NXT ब्रेकआउट टूर्नामेंट के ओपनिंग राउंड में ड्यूक हडसन और इकमैन जीरो के बीच शानदार मैच देखने को मिला और इस मैच के अंत में ड्यूक, इकमैन जीरो को बॉसमैन स्लैम देते हुए पिन करके मैच जीतने में कामयाब रहे।

- पीट डन से पूछा गया कि वह क्यों आज NXT चैंपियनशिप जीतना डिजर्व करते हैं और इसका जवाब देते हुए डन ने कहा कि वह तकनीकी रूप से काफी सक्षम हैं और वह NXT के सबसे खतरनाक सुपरस्टार हैं। इसके बाद टिमथी थाचर और टॉमैसो सिएम्पा वहां नजर आए और जल्द ही पीट डन & ओने लॉर्कन के साथ उनकी झड़प शुरू हो गई।

- केसी कैटनजारो और केडन कार्टर ने टैग टीम मैच में रॉबर्ट स्टोन ब्रांड के आलिया और जेसी केमिया को हराया। मैच के बाद आलिया, रॉबर्ट स्टोन पर हमला करने के बाद वहां से चली गई। इसके बाद फ्रैंकी मोनेट वहां नजर आई और ऐसा लग रहा है कि आलिया की जगह फ्रैंकी ने रॉबर्ट स्टोन ब्रांड ज्वाइन कर लिया है।

- समोआ जो ने जॉनी गर्गानो को उनका ऑर्डर मानने को कहा। जब वह वहां से गए तो पीट डन खड़े होकर उन्हें घूरते दिखाई दिए।

- ग्रिम्स ने पूल के किनारे खड़े नाइट को गलती से धक्का देकर पूल में गिरा दिया।

- एडम कोल रिंग में नजर आए और उन्होंने समोआ जो को बाहर आने को कहा लेकिन उनकी जगह ब्रोंसन रीड बाहर आए। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच झड़प शुरू हो गई और तभी समोआ जो ने रेफरी के रूप में एरीना में एंट्री की और कोल को घूरने के बाद रिंग में चले गए।

Ad

- शो के मेन इवेंट में कैरियन क्रॉस ने जॉनी गर्गानो के खिलाफ मैच में अपना NXT चैंपियनशिप डिफेंड किया। इस मैच के दौरान ज्यादातर समय क्रॉस का दबदबा देखने को मिला, हालांकि, गर्गानो ने भी इस मैच में क्रॉस को कड़ी टक्कर दी थी।

इस मैच में एक वक्त क्रॉस ने गर्गानो को क्रॉस जैकेट में जकड़ लिया लेकिन गर्गानो किसी तरह रोप्स तक पहुंचने में कामयाब रहे थे। इसके बाद भी जब क्रॉस ने गर्गानो को नहीं छोड़ा तो समोआ जो ने क्रॉस को धक्का देकर गर्गानो से अलग कर दिया। अंत में, क्रॉस ने गर्गानो को डूम्सडे फोरऑर्म देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।

Ad

- मैच के बाद जब समोआ जो मुड़े तो कैरियन क्रॉस ने उन्हें क्रॉस जैकेट में जकड़ लिया। ऐसा करके क्रॉस ने समोआ को उकसा दिया है और आने वाले समय में क्रॉस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

इस तरह NXT के एक शानदार एपिसोड का अंत हो गया।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications