NXT के इस एपिसोड में पहली बार यूके चैंपियनशिप की झलक दिखी। टायलर बेट ने ट्रैंट सेवन के खिलाफ अपना टाइटल बचाया। साथ ही इस एपिसोड में टैग टीम मैच भी देखने को मिला जिसमें बिली और पायटॉन रॉइस का सामना लिव मोर्गन और एंबर मून से हुआ । साथ कई रोमांचक पल भी देखे गए। चलिए नजर डालते है मैच के नतीजों पर
विलियम रीगल मैच से पहले पेटे डून को चेतावनी देते हुए
ऑथर ऑफ पेन ने लांस और गैरीसन स्पीयर को हराया
इस मुकाबले में ऑथर ऑफ पेन ने शानदार प्रदर्शन किया और आसानी से जीत हासिल की बिली के -पायटॉन रॉइस vs लिव मोर्गन और एंबर मून
बिली के और एंबर मून ने इस मुकाबले की शुरुआत की जिसके बाद ये मैच काफी बार पलट गया। धमाकेदार मैच में कई स्पेशल मूव्स भी देखने को मिले। एक वक्त पर रॉइस STO के जरिए मैच जीतने वाली थी कि रिंग से साइड से उन्हें बाहर खींच लिया। खैर, अंत में बिली और रॉइस डब्ल नी मारकर पिन से मैच जीता। बिली के -पायटॉन रॉइस ने दी लिव मोर्गन और एंबर मून को मात
DIY ने ऑर्थर ऑफ पेन को बुलाया
DIY के मुताबिक वो ऑर्थर ऑफ पेन से रीमैच चाहते है जिससे वो टाइटल को हासिल कर सके। इसके जवाब में ऑर्थर ऑफ पेन की तरफ से पॉल बाहर आए और कहा कि उन्हें दो हफ्तों के अंदर रीमैच मिल जाएगा।
क्रिस हीरो की वापसी का प्रोमो दिखाया गया। जल्द होगी इस सुपरस्टार की वापसी।
टायलर ब्रेट और ट्रैंट सेवन (यूके चैंपियनशिप मैच)
इन दोनों के बीच यूके चैंपियनशिप को लेकर मैच खेला गया। पहले सेवन ने चैंपियन पर पूरी तरह से शिकंजा कसा रखा। हालांकि चैंपियन टायलर ने पलटवार करते हुए मैच में वापसी की। टायलर ने सेवन को कई ड्रापकिक और सुपलेक्स मारे और मैच में अपनी पकड़ बनाई। मैच के आखिर में टायलर ने ट्रैंट को टायलर ड्राइवर 97 मारकर मैच जीत लिया। इस मैच के बाद दोनों सुपरस्टार काफी भावुक दिखे।