बिली के और एंबर मून ने इस मुकाबले की शुरुआत की जिसके बाद ये मैच काफी बार पलट गया। धमाकेदार मैच में कई स्पेशल मूव्स भी देखने को मिले। एक वक्त पर रॉइस STO के जरिए मैच जीतने वाली थी कि रिंग से साइड से उन्हें बाहर खींच लिया। खैर, अंत में बिली और रॉइस डब्ल नी मारकर पिन से मैच जीता। बिली के -पायटॉन रॉइस ने दी लिव मोर्गन और एंबर मून को मात
Edited by Staff Editor