इन दोनों के बीच यूके चैंपियनशिप को लेकर मैच खेला गया। पहले सेवन ने चैंपियन पर पूरी तरह से शिकंजा कसा रखा। हालांकि चैंपियन टायलर ने पलटवार करते हुए मैच में वापसी की। टायलर ने सेवन को कई ड्रापकिक और सुपलेक्स मारे और मैच में अपनी पकड़ बनाई। मैच के आखिर में टायलर ने ट्रैंट को टायलर ड्राइवर 97 मारकर मैच जीत लिया। इस मैच के बाद दोनों सुपरस्टार काफी भावुक दिखे।
Edited by Staff Editor