एक और शानदार एपिसोड NXT का देखने को मिला। इस हफ्ते के एपिसोड में कुल 3 मैच देखने को मिले लेकिन तीनों ने फैंस पर जबरदस्त प्रकोप छोड़ा। चैंपियन बॉबी रुड का मैच देखने को मिला जबकि टैग टीम चैंपियन के साथ ही विमेंस डिवीजन का मैच भी हुआ। वहीं बॉबी रुड मुकाबला NXT TakeOver में पूर्व चैंपियन शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ होगा। इस हफ्ते बॉबी अपना खिताब बचाने में कामयाब रहे है।
द ऑर्थन ऑफ पेन vs द अर्ली ब्रदर्स (NXT टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
ये मैच काफी शानदार रहा पिछले हफ्ते की दुश्मनी फैंस को इस हफ्ते देखने को मिली। हालांकि इस मैच को चैंपियन द ऑर्थर और पेन ने जीत लिया लेकिन असली ड्रामा मैच बाद हुआ। जनरल मैनेजर विलियम रीगल ने NXT TakeOver के लिए एलान किया कि चैंपियनशिप के लिए इस इवेंट में ट्रिपल थ्रैट मैच होगा जिसमें टैग टीम चैंपियंस के सामने DIY और रिवाइवल की चुनौती होगी। द ऑर्थन ऑफ पेन ने मैच जीता निकी क्रॉस vs मासे एसट्रेला
NXT में अपना करियर बनाने आई मासे एसट्रेला को मौका दिया गया कि वो अपनी स्किल्स रिंग में दिखाए , लेकिन उनका सामना निकी क्रॉस के खिलाफ हुआ। इस मैच में एसट्रेला को रिंग में बेल बजने के बाद कोई मौका नहीं मिला कि वो मैच में कुछ कर पाए, क्योंकि बेल के बाद से क्रॉस ने उनपर जम कर हल्ला बोला। क्रास ने इस मैच को सिक्स स्विंगिंग नेकब्रेकर मार कर मैच जीता। निकी क्रॉस ने जीता मैच NXT चैंपियन बॉबी रुड vs कैसियस ओह्नो
कुछ हफ्ते पहले ओह्नो ने NXT में वापसी की थी जिसके बाद उन्होंने सीधा चैलेंज चैंपियन बॉबी रुड को कर दिया था। हालांकि उसके बाद ये मैच नहीं हो पाया लेकिन इस बार कंपनी ने ओह्नो को चैंपियन बनने का मौका दिया। मैच के शुरुआत से ही ओह्नो ने बॉबी पर लगातार वार किया। एक समय लग रहा था कि ओह्नो नए चैंपियन बन जाएंगे। हालांकि बॉबी ने वापसी की और मैच को अपने कब्जे में लेते हुए जीत दर्ज की। बॉबी ने ओह्नो को एक शानदार डीडीटी मार के जीत दर्ज की। इस मैच को पूर्व चैंपियन शिंस्के नाकामुरा बैकस्टेज से देख रहे थे। जिसके बाद उन्होंने बॉबी को बड़ा झटका दिया क्योंकि NXT TakeOver में नाकामुरा खिताब के लिए बॉबी रुड से लड़ने वाले है। नाकामुरा चोट के कारण कुछ समय के लिए बाहर थे लेकिन पिछले हफ्ते ही पूर्व चैंपियन से वापसी की । अब देखना होगा कि आने वाले एपिसोड में क्या रोमांच देखने को मिलेगा। NXT चैंपियन बॉबी रुड ने जीता मैच