कुछ हफ्ते पहले ओह्नो ने NXT में वापसी की थी जिसके बाद उन्होंने सीधा चैलेंज चैंपियन बॉबी रुड को कर दिया था। हालांकि उसके बाद ये मैच नहीं हो पाया लेकिन इस बार कंपनी ने ओह्नो को चैंपियन बनने का मौका दिया। मैच के शुरुआत से ही ओह्नो ने बॉबी पर लगातार वार किया। एक समय लग रहा था कि ओह्नो नए चैंपियन बन जाएंगे। हालांकि बॉबी ने वापसी की और मैच को अपने कब्जे में लेते हुए जीत दर्ज की। बॉबी ने ओह्नो को एक शानदार डीडीटी मार के जीत दर्ज की। इस मैच को पूर्व चैंपियन शिंस्के नाकामुरा बैकस्टेज से देख रहे थे। जिसके बाद उन्होंने बॉबी को बड़ा झटका दिया क्योंकि NXT TakeOver में नाकामुरा खिताब के लिए बॉबी रुड से लड़ने वाले है। नाकामुरा चोट के कारण कुछ समय के लिए बाहर थे लेकिन पिछले हफ्ते ही पूर्व चैंपियन से वापसी की । अब देखना होगा कि आने वाले एपिसोड में क्या रोमांच देखने को मिलेगा। NXT चैंपियन बॉबी रुड ने जीता मैच