NXT का एपिसोड काफी शानदार रहा। WWE ने पीपीवी के बाद कई अच्छे मैच और सैगमेंट तय किये थे। खैर, आइए NXT में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर नजर डालते हैं। WWE NXT रिजल्ट्स:- कइल ओ'राइली ने अपने साथी एडम द्वारा हुए हमले कारण जानने के लिए उन्हें बुलाया। इस दौरान रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग आए और उन्होंने राइली को समझाने की कोशिश की। फिन बैलर ने भी यहां एंट्री की और बताया कि उन्हें राइली से दोस्ती ही नहीं करनी चाहिए थी। इतनी देर में पीट डन और उनके साथियों ने आकर उनपर हमला किया। रेफरी ने आकर उन्हें अलग किया। .@KORcombat doesn't want to see @roderickstrong; he 𝒏𝒆𝒆𝒅𝒔 to see @AdamColePro. #WWENXT pic.twitter.com/OYi5C8zAPp— WWE NXT (@WWENXT) February 18, 2021- विलियम रीगल ने बताया कि सैंटोस इस्कोबर इस हफ्ते कैरियन क्रॉस का सामना नहीं कर पाएंगे क्योंकि वो अपने घर जा रहे हैं। रीगल ने इसके साथ ही बताया कि अगर वो अगले हफ्ते भी नहीं आते हैं तो उन्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा और उनसे NXT चैंपियनशिप भी ले ली जाएगी। - एम्बर मून और शॉट्जी ब्लैकहार्ट ने एक टैग टीम मैच में कैंडिस लेरे और इंडी हार्टवेल को हराया। मैच के दौरान जॉनी गार्गानो कमेंट्री टीम का हिस्सा थे वहीं अंत ने कैंडिस को ऑस्टिन थ्योरी स्टेज एरिया पर दिखाई दिए। वो इस खुशी में मैच छोड़कर चली गई और इसके चलते ही मून ने इंडी को पिन किया। - पैट मैकअफी ने एक प्रोमो कट करते हुए एडम कोल का मजाक बनाया। - बैकस्टेज कुशीडा और ब्रोंसन रिड नजर आए। इस दौरान रिड ने कहा कि वो अब NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए गार्गानो का सामना करेंगे। इस दौरान मेलकॉम बेविंस भी नजर आए। - लियोन रफ ने ईशा स्कॉट को एक सिंगल्स मैच में पिनफॉल की मदद से पराजित किया। मैच के बाद स्कॉट ने रफ से हाथ मिलाया लेकिन फिर NXT सुपरस्टार पर हमला भी किया। .@swerveconfident is stunned after being defeated by @LEONRUFF_. #WWENXT pic.twitter.com/0eQEPbLZAl— WWE NXT (@WWENXT) February 18, 2021- केडन कार्टर और केसी कैटनजारो ने एक टैग टीम मैच में जैसी कमैया और आलिया को हराया। मैच के बाद जाया ली ने केसी को अगले हफ्ते मैच के लिए चैलेंज दिया। - NXT डस्टी रोड्स टूर्नामेंट के बाद सेरेमनी देखने को मिली। इस दौरान MSK ने बताया कि वो NXT टैग टीम चैंपियंस ओनी लोर्कन और डैनी बर्च को दो हफ्ते बाद चैलेंज करने वाले हैं। साथ ही रेचल गोंजेलेज और डकोटा काई रिंग में थीं और उन्होंने प्रोमो कट किया। इस दौरान नाया जैक्स और शायना बैजलर की एंट्री हुई। साथ ही दो हफ्ते बाद विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच भी तय हुआ। - कुशीडा ने टाइलर रस्ट को एक सिंगल्स मैच में पराजित किया। हार के बाद रस्ट के मैनेजर मेलकॉम बेविंस बहाने बनाने लगे। - जोई स्टार्क ने एक सिंगल्स मैच में वैलेंटिना फिरोज को पराजित किया। मैच काफी अच्छा रहा था। - कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट का सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान उन्होंने इस्कोबर को फिर चेतावनी दी। - फिन बैलर, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग और कइल ओ'राइली का सामना टैग टीम मैच में पीट डन, ओनी लोर्कन, डैनी बर्च से हुआ। मैच में एक समय आया जब रेफरी चोटिल हो गया। इसके बाद एडम कोल ने आकर बैलर और राइली पर हमला किया। रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने फिन बैलर को चैंपियनशिप देने की कोशिश लेकिन बैलर ने गलती से उनपर ही हमला कर दिया। पीट डन ने इसके बाद अपना मूव लगाकर NXT चैंपियन बैलर को पिन किया और जीत दर्ज की। .@roderickstrong's doing it for the team!!! 😍 😍 😍#WWENXT @KORcombat @ONEYLORCAN @strongstylebrit pic.twitter.com/AoG5Um58yP— WWE NXT (@WWENXT) February 18, 2021इस तरह से NXT के एपिसोड का अंत हुआ। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।