एक और शानदार एपिसोड NXT का देखने को मिला। इस हफ्ते के एपिसोड में कुल 3 मैच देखने को मिले लेकिन तीनों मैचों ने फैंस पर जबरदस्त प्रकोप छोड़ा। इस हफ्ते के हिडियो इटामी और बॉबी रुड के बीच बहस देखने को मिली। हिडियो ने जब से वापसी की है तभी से वो बेल्ट के पीछे पड़े है और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। NXT के सभी मैचों के नतीजे- ड्रयू मैक्लैनटायर Vs सीन मालूटा ड्रयू ने अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा। इस बार उनके सामने सीन मालूटा की चुनौती थी लेकिन उसे भी ड्रयू ने आसानी से पार कर लिया। इस मैच में शुरु से ही ड्रयू ने हल्ला बोल दिया और हार्ड शॉट्स मारके मैच सीन की हालत बुरी कर दी। मालूटा ने क्रूजरवेट क्लासिक टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था लेकिन ड्रयू के आगे उनकी एक नहीं चली। स्कॉटिश सुपरस्टार ड्रयू ने रनिंग सिंगल लेग ड्रॉप मारी और मैच को जीत लिया। ड्रयू मैक्लैनटायर ने जीता मैच