WWE के डेवलपमेंटल ब्रांड NXT का इस हफ्ते का शो फ्लोरिडा की फुल सेल यूनिवर्सिटी से हुआ। शो की शुरुआत फैंस के फेवरेट रैसलर जॉनी गार्गानो और उनकी पत्नी ने की। जॉनी ने NXT टेकओवर न्यू ओरलिंस में टॉमैसो सिएम्पा के खिलाफ हुए मैच और उस दुश्मनी को लेकर बात की। फैंस लगातार 'जॉनी रैसलिंग' के चैंट्स करने में लगे हुए थे। इसी दौरान जॉनी ने NXT चैंपियन एलिस्टर ब्लैक को चैलेंज किया। इसके अलावा शो में किलियन डेन और लार्स सुलिवन के बीच एक जोरदार मैच हुआ। ये एक नो डिसक्वालीफिकेशन मैच था, जिसमें जीत लार्स सुलिवन को हासिल हुई। NXT विमेंस चैंपियन शायना बैज़लर ने विमेंस डिवीजन को चुनौती देते हुए कहा कि या तो उनके साथ लाइन में रहें या फिर यहां से निकल लें। WWE NXT के इस हफ्ते के एपिसोड में हुए मैचों और सैगमेंट्स पर एक नजर: