NXT में इस बार कई रोमांचक मुकाबले दिखे जबकि चैंपियनशिप के लिए कॉन्ट्रैंक्ट साइन किया गया। हालांकि इस कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग में नाकामुरा और रुडे के साथ विलियम रिगल भी मौजूद थे। इस दौरान दोनों के बीच कहा सुनी हुई। फैंस ने बॉबी को ज्यादा पंसद किया, इन दोनों सुपरस्टार का मैच NXT TakeOver में होना है। वहीं विमेंस डिवीजन में निकी क्रॉस और कैनाडी लुईस के बीच मैच देखने को मिला, दोनों का मैच काफी शानदार हुआ। जबकि रॉड्रिक स्ट्रॉंग और स्टीव कटलर का मैच भी जोरदार नजीते पर अंत हुआ। वहीं टाय डिजिंलर को एरिक यंग और सानिटी ने परेशान किया,जब वो NXT यूनिवर्स से बात कर रहे थे। एक बार फिर अपने मैच में द रिवाइवल को हार का सामना करना पड़ा। देखा जाए तो धीरे-धीरे NXT अपने शो को बेहत बना रहा है। नजर डालते है मैच के नतीजों पर- निकी क्रॉस ने कैनाडी लुईस को हराया #SAnitY's @NikkiCrossWWE has been unleashed onto her opponent #KennadiLewis on #WWENXT on @WWENetwork! pic.twitter.com/Mbjo9y01xC — WWE (@WWE) January 19, 2017 रॉड्रिक स्ट्रॉंग ने स्टीव कटलर को दी मात रॉड्रिक स्ट्रॉंग ने जब से डेब्यू किया है तभी से अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और ऐसा ही कुछ स्टीव के खिलाफ भी देखने को मिला। इस मुकाबले में स्ट्रॉंग ने कटलर को सिक किक मारी और पिन फॉल से मैच को जीता। टाय डिजिंलर का सैगमेंट टाय डिजिंलर NXT यूनिवर्स के सामने परफेक्ट 10 के बार में बात कर रहे थे की अचानक से एरिक यंग और सानिटी ने अपनी एंट्री की। जिसके बाद टाय ने यंग को उसने लड़ने को कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया। वहीं टाय को जैकेट देकर वहां से चले गए, इन दोनों का मुकाबला NXT TakeOver में देखने को मिलेगा। TM61 ने द रिवाइवल को हराया NOT a good place for @ShaneThorneWWE to be right now... @ScottDawsonWWE @DashWilderWWE #WWENXT pic.twitter.com/HRw26Q2YXE — WWE NXT (@WWENXT) January 19, 2017 NXT चैंपियनशिप कॉन्ट्रैक्ट साइन TakeOver में होने वाली NXT चैंपियनशिप के लिए मैच होना है ये मैच नाकामुरा और बॉबी रुडे के बीच होगा। जिसके लिए दोनों के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन किया गया। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत दोनों मैच होने से पहले आपस में नहीं लड़ेंगे। हालांकि इन सब में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। बॉबी ने इस दौरान चैंपियन नाकामुरा की कई बार बेइज्जती की जिसको NXT यूनिवर्स ने काफी पसंद किया।