WWE NXT रिजल्ट्स: पूर्व चैंपियन ने MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के दिए संकेत, कई Raw और SmackDown Superstars ने लड़ा मैच

WWE NXT में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं
WWE NXT में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं

NXT: Halloween Havoc से पहले WWE NXT का आखिरी एपिसोड देखने को मिला। NXT के इस एपिसोड के दौरान कई मेन रोस्टर सुपरस्टार्स दिखाई दिए। साथ ही, शो में कुछ बेहतरीन मैच भी देखने को मिले। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं।

WWE NXT की शुरूआत में रिया रिप्ली vs रॉक्सेन पेरेज

- रॉक्सेन पेरेज ने खुद से काफी ज्यादातर ताकतवर रिया रिप्ली का सामना किया और इस मैच में पेरेज ने रिया रिप्ली को काफी टक्कर दी। हालांकि, अंत में, डॉमिनिक मिस्टीरियो ने रॉक्सेन पेरेज का ध्यान भटका दिया। इसका फायदा उठाकर रिया रिप्ली ने रॉक्सेन पेरेज को रिप्टाइट देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: रिया रिप्ली ने रॉक्सेन पेरेज को हराया।

- द ओसी बैकस्टेज कैमरन ग्रिम्स के साथ दिखाई दिए और वो जो गेसी & द डायड के खिलाफ मैच के लिए काफी उत्साहित थे।

- जब ग्रेसन वॉलर बैकस्टेज थे तो चकी द डॉल ने स्क्रीन पर नज़र आकर कहा कि Halloween Havoc में वो स्पिन द व्हील - मेक द डील मैच का हिस्सा होंगे।

स्टैक्स vs शिंस्के नाकामुरा

- स्टैक्स के साथ टोनी डी'एंजेलो नज़र आए और उन्होंने कहा कि स्टैक्स के मिस्ट्री प्रतिद्वंदी शिंस्के नाकामुरा होंगे। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच की शुरूआत हुई। इस मैच की शुरूआत में नाकामुरा ने अपना कंट्रोल बनाया लेकिन जल्द ही स्टैक्स ने मैच में अपनी वापसी की। अंत में, शिंस्के नाकामुरा ने स्टैक्स को आर्मबार में जकड़ रखा था। इसके बाद नाकामुरा ने स्टैक्स को किनशासा देते हुए मैच जीत लिया था।

नतीजा: शिंस्के नाकामुरा ने स्टैक्स को हराया।

.@Channing_WWE asked @ShinsukeN to "bring it"... Well, he brought it. 💥#WWENXT https://t.co/VBMejKL5Yd

एल्बा फायर vs सोन्या डेविल

- एल्बा फायर ने मैच में सोन्या डेविल पर अपना दबदबा बनाया। इसके बाद जेसी जेन रिंग में आ गईं और जल्द ही जिजी डोलिन भी वहां आ गईं। सोन्या डेविल ने जिजी के रिंग में आने के बाद उन्हें गलती से किक जड़ दिया। इसका फायदा उठाकर एल्बा फायर ने सोन्या डेविल को रोलअप करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: एल्बा फायर ने सोन्या डेविल को हराया।

- मैच के बाद मैंडी रोज नज़र आईं। वहीं, सोन्या डेविल और टॉक्सिक अट्रैक्शन रिंग में अल्बा फायर पर हमला कर रही थीं। जल्द ही, अल्बा फायर ने फाइट बैक किया और इसके बाद उन्होंने अपना बेसबॉल बैट मैंडी रोज के गले पर रख दिया।

कार्मेलो हेस & ट्रिक विलियम्स vs ओरो मेनसा & वेस ली

- वेस ली और ट्रिक विलियम्स ने मैच की शुरूआत की। जल्द ही, कार्मेलो हेस टैग लेकर रिंग में आए और ली ने मेनसा को टैग दे दिया। ये दोनों ही टीम्स मैच जीतने की भरपूर कोशिश कर रही थी। वहीं, अंत में, मेनसा और ट्रिक रिंगसाइड पर ब्रॉल कर रहे थे। इसके बाद कार्मेलो हेस ने वेस ली को जम्पिंग लेप ड्रॉप देते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

नतीजा: कार्मेलो हेस & ट्रिक विलियम्स ने ओरो मेनसा & वेस ली को हराया।

Just a taste of the CHAOS to come this Saturday when the #WWENXT North American Title is on the line in a Ladder Match at #HalloweenHavoc! https://t.co/lA0N2izUb7

- मैच के बाद ट्रिक विलियम्स & कार्मेलो हेस ने ओरो & वेस ली पर हमला कर दिया। जल्द ही, वॉन वैगनर ने वहां आकर कार्मेलो हेस को बिग बूट दे दिया और इसके बाद नाथन फ्रेजर ने टॉप रोप से वैगनर को क्रॉसबॉडी दे दिया।

द स्किजम vs कैमरन ग्रिम्स & द ओसी

- द स्किजम का टैग टीम मैच में कैमरन ग्रिम्स & द ओसी से सामना हुआ। इस मैच में कैमरन ग्रिम्स & द ओसी ने टीम के रूप में काफी शानदार काम किया। वहीं, द स्किजम रिंगसाइड पर जो गेसी के मौजूद रहने का ज्यादा फायदा नहीं उठा सके। इस मैच के अंत में द डायड ने अपने बड़े मूव का इस्तेमाल करना चाहा लेकिन ग्रिम्स ने उन्हें केव इन दे दिया। इसके बाद द ओसी ने स्किजम के रेड को मैजिक किलर देते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

नतीजा: कैमरन ग्रिम्स & द ओसी ने द स्किजम को हराया।

Spine Buster + Magic Killer = TOO SWEET#WWENXT @MachineGunKA @The_BigLG https://t.co/hXIM880IFj

- भारतीय सुपरस्टार सांगा NXT में वीर महान की बात मानने को तैयार हो गए और अब इन दोनों सुपरस्टार्स ने टीम बना ली है।

-विमेंस टैग टीम चैंपियंस केडन कार्टर & कटाना ने निकिता लायोंस & जोई स्टार्क के साथ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच कॉन्ट्रैक्ट साइन किया।

The #WWENXT Women's Tag Team Titles will be on the line next week!@Katana_WWE @wwekayden @nikkita_wwe @ZoeyStarkWWE https://t.co/R8cF3EUmIj

- जूलियस क्रीड और डेमन का स्पिल्ट-स्क्रीन इंटरव्यू लिया गया और इस दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स ने एम्बुलेंस मैच में एक-दूसरे का बुरा हाल करने की धमकी दी।

- शॉट्जी ने कहा कि वो एक बार फिर Halloween Havoc शो को होस्ट करने वाली हैं। इसके बाद जायोन क्विन ने खुद को शो का को-होस्ट बताया। क्विंसी एलिएट भी को-होस्ट बनना चाहते थे। शॉट्जी ने कहा कि उन दोनों के बीच मैच होगा और मैच का विजेता को-होस्ट बनेगा।

जायोन क्विन vs क्विंसी एलिएट

- ये दोनों ही सुपरस्टार्स Halloween Havoc शो का को-होस्ट बनने के लिए मैच जीतने की भरपूर कोशिश करते हुए दिखाई दिए। इस मैच के अंत में क्विंसी एलिएट ने जायोन क्विन को स्पैलश देने के बाद टॉप रोप से बिग ड्रॉप देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: जायोन क्विन को क्विंसी एलिएट ने हराया।

- चेस यू में चकी दिखाई दिए और बोधी ने चकी द डॉल को स्क्रीन पर दिखाई देकर आंद्रे का ध्यान भटकाने के लिए उनपर गुस्सा किया। चकी द डॉल ने इसके बाद उन्हें धमकी दी।

- प्रिटी डेडली ने बैकस्टेज एडरिस और मलिक के साथ टैग टीम टाइटल्स कॉन्ट्रैक्ट साइन किया।

कोरा जेड vs राकेल रॉड्रिगेज

- इस मैच में राकेल रॉड्रिगेज ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करके कोरा जेड पर दबदबा बनाया। इसके बाद कोरा जेड ने पाइप के जरिए राकेल रॉड्रिगेज पर हमला करना चाहा लेकिन राकेल ने उनसे पाइप ले लिया। जल्द ही, राकेल रॉड्रिगेज ने पाइप से कोरा जेड की पिटाई कर दी और इस वजह से मैच का DQ के जरिए अंत हुआ। इसके बाद रॉक्सेन पेरेज ने रैंप पर आकर कोरा जेड पर हमला कर दिया।

नतीजा: कोरा जेड ने DQ के जरिए राकेल रॉड्रिगेज को हराया।

WWE NXT के मेन इवेंट में केविन ओवेंस ने होस्ट किया KO Show

- केविन ओवेंस का KO Show देखने को मिला और इस शो के दौरान केविन ओवेंस ने जेडी मैकडोनग पर तंज कसा। जल्द ही, जेडी ने इल्जा ड्रैगूनोव को धमकी दी। इसके बाद ब्रॉन ब्रेकर ने कहा कि इल्जा और जेडी कभी भी चैंपियन नहीं बन पाएंगे। जल्द ही, इल्जा ड्रैगूनोव ने फाइट के लिए ललकारा और केविन ओवेंस ने रिंग खाली कर दिया। इसके बाद ब्रॉन ब्रेकर ने सिक्योरिटी गार्ड को स्पीयर दे दिया लेकिन इल्जा ने उन्हें हेडबट दे दिया। इस दौरान ऑस्टिन थ्योरी वहां MITB ब्रीफकेस के साथ नज़र आए और उन्होंने Halloween Havoc में अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के संकेत दिए।

What is @_Theory1 doing here?!?!Could Mr. Money in the Bank cash in Saturday at #HalloweenHavoc?!#WWENXT https://t.co/dpf38OmmAg

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment