एक और शानदार एपिसोड NXT का देखने को मिला। इस हफ्ते के एपिसोड में सिर्फ 4 मैच देखने को मिले सभी मैचों को क्राउड का अच्छा सपोर्ट मिला। NXT चैंपियनशिप का खिताब इस वक्त बॉबी रुड के पास है। NXT TakeOver में टाइटल मैच के लिए ड्रयू मैकइंटायर और किलियन डेन के बीच नबंर वन कंटेंडर मैच हुआ। इस मैच के लिए शर्त ये रखी गई थी कि जीतने वाले को मेन इवेंट में चैंपियनशिप मैच दिया जाएगा। जबकि फैंस को तीन और शानदार मैच देखने को मिले, जिसके पंसद किया गया साथ ही विमेंस डिवीजन में एंबर मून का मैच रूबी रॉइट से हुआ।
एंबर मून ने रूबी रॉइट को मात दी
ऑनी लॉर्कन से हारे डैनी ब्रूच
नॉ वे जोस ने सीजर बेनोनी को मात दी
ड्रयू मैकइंटायर ने किलियन डेन को हराया
इस मुकाबले को ज्यादा पसंद किया गया क्योंकि इन दो सुपरस्टार्स में जीतने वाले को NXT TakeOver में बॉबी रुड के खिलाफ मैच मिलने वाला था। ड्रयू ने अपने शानदार स्किल्स से इस मैच जीत लिया। ड्रयू ने किलियन डेन को डीडीमार के मैच अपने नाम किया। इससे पहले कहा जा रहा था कंपनी किलियन और बॉबी रुड का मैच चाहती थी लेकिन बाद में इस प्लान को बदलना पड़ा और ड्रयू के खिलाफ किलियन का मैच हुआ।इस हार से किलियन का अनडिफिटेड का रिकॉर्ड भी टूट गया। हालांकि, किलियन की ये हार उनके लिए ही फायदेमंद साबित होगी क्योंकि अब वो एक हील के रुप में NXT में नजर आएंगे। खैर, चैंपियनशिप के लिए ड्रयू मैकइंटायर का मैच बॉबी रुड के खिलाफ NXT TakeOver ब्रुक्रलिन 3 में होगा।