NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस (Karrion kross) और फिन बैलर (Finn Balor) का टाइटल मैच केवल एक हफ्ते दूर है। हालांकि, इस हफ्ते NXT में भी एक बड़ा टाइटल मैच देखने को मिला। इस टाइटल मैच के अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान कुछ अच्छे मैच देखने को मिले। आइए ज्यादा देर न करते हुए इस हफ्ते NXT के रिजल्ट्स पर नजर डालते हैं।WWE NXT रिजल्ट्स:- इस हफ्ते NXT के ओपनिंग मैच में दो युवा स्टार्स टोनी स्टॉर्म और जोए स्टार्क का मुकाबला हुआ। एक्शन से भरपूर मैच के बाद टोनी स्टॉर्म ने जोए स्टार्क को नया फिनिशिंग मूव देते हुए पिन करके मैच जीत लिया।cool finisher #wwenxt pic.twitter.com/8rz072U83i— HWAN🇰🇷 (@botch205) May 19, 2021- स्टॉर्म ज्यादा देर तक अपने जीत का जश्न नहीं मना सकी और जल्द ही फ्रैंकी मोनेट ने दखल देते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। Challenge accepted.#WWENXT @NXTCiampa @joaquinwilde_ @RaulMendozaWWE pic.twitter.com/snPX29OkxZ— WWE NXT (@WWENXT) May 19, 2021- बैकस्टेज लेगाडो डेल फैंटासामा और टीम डैड का आमना-सामना हुआ और ये दोनों ही टीम्स NXT टैग टीम चैंपियंस MSK के खिलाफ मैच चाहती थी। इसी वजह से इन दोनों टीम्स के बीच मैच होगा और मैच के विजेता को चैंपियंस के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिलेगा।- NXT विमेंस टैग टीम चैंपियंस कैंडिस ली रे और इंडी हार्टवेल स्पा में मौजूद थी और डेक्स्टर लूमिस की बुराईयां कर रही थी और डेक्स्टर ने उनकी बातें सुन ली। Awww poor @DexterLumis 💔😔#WWENXT @indi_hartwell @CandiceLeRae pic.twitter.com/IUgJxgEqlK— WWE (@WWE) May 19, 2021- कैमरन ग्रिम्स और जेक एटलस का मुकाबला देखने को मिला और ग्रिम्स यह मैच जीतने के एकदम करीब आ गए थे। हालांकि, टेड डिबियस ने वहां आकर ग्रिम्स का ध्यान भटकाया और इसका फायदा उठाकर एटलस, ग्रिम्स को हराने में कामयाब रहे थे। मैच के बाद ग्रिम्स ने डिबियस का पीछा करने की कोशिश की लेकिन डिबियस तब तक अपने लिमोजिन में बैठकर वहां से निकल चुके थे। 😂 HAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHA 😂 To @MDMTedDiBiase's joy, @JakeAtlas_ defeats @CGrimesWWE on #WWENXT! pic.twitter.com/RKwN2XbLYJ— WWE (@WWE) May 19, 2021- पीट डन ने बैकस्टेज इंटरव्यू में खुद को NXT में सबसे बेहतर बनाने का लक्ष्य बनाया। - किलियन डैन ने एक साधारण मैच में एलेक्जेंडर वूल्फ को मात दी। मैच के बाद इम्पीरियम ने अपने ही साथी वूल्फ पर हमला करतो हुए उन्हें अपने ग्रुप से बाहर निकाल दिया। - NXT टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए हुए इस मैच में लेगाडो डेल फैंटासामा और टॉमैसो सिएम्पा & टिमथी थाचर का मुकाबला हुआ। इस मैच के दौरान द ग्रिजल्ड यंग वेटरंस का दखल देखने को मिला जिन्होंने रेफरी का ध्यान भटके होने का फायदा उठाकर टॉमैसो को एप्रन पर अपना मूव दे दिया। इसके बाद रिंग में लेगाडो डेल फैंटासामा ने फिनिशर देते हुए मैच जीत लिया। - बॉबी फिश, पीट डन & ओने लॉर्कन से बदला लेना चाहते हैं और अगले हफ्ते के शो के लिए फिश और डन का मैच तय हो चुका है।- कुछ समय पहले कैंडिस ली रे ने फूल और चॉकलेट के जरिए इंडी हार्टवेल को मनाने की कोशिश की थी कि डेक्स्टर लूमिस अब इंडी से प्यार नहीं करते। हालांकि, इस हफ्ते इंडी को पता चल गया कि उन्हें डेक्स्टर से अलग करने की साजिश रची गई थी। आपको बता दें, डेक्स्टर लूमिस ने नहीं बल्कि कैंडिस ने एम्बर मून & शॉटजी ब्लैकहर्ट को फूल और चॉकलेट दिया था। So @CandiceLeRae bought @ShotziWWE @WWEEmberMoon the flowers? Do you know what this means....INDEX IS STILL ALIVE AND WELL!!!! #WWENXT @indi_hartwell @DexterLumis pic.twitter.com/EWDTuswaqy— WWE (@WWE) May 19, 2021- सरै ने आलिया को हाई एंगल स्लीपर देकर पिनफॉल के जरिए मात दी। - हिट रो ने अपने डेब्यू मैच में टोनी नीज और आरिया डेवारी को मात दी। हिट रो अपनी डोमिनेंट जीत से काफी खुश हैं लेकिन आईशिया स्कॉट का फोकस इस हफ्ते होने जा रहे NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच पर हैं और उन्होंने संकेत देने की कोशिश की कि इस मैच में चाहे कोई भी विजेता रहे, आने वाले समय में वह नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप फ्यूड में शामिल होने वाले हैं। -NXT जनरल मैनेजर ने कई नए टैलेंट्स को NXT में लाने की घोषणा की। इसके साथ ही यह घोषणा हुई NXT विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए अगले हफ्ते एम्बर मून & शॉटजी ब्लैकहर्ट और रेकल गोंजालेज & डकोटा काई के बीच मैच होगा। - शो के मेन इवेंट में NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए ब्रोंसन रीड और जॉनी गर्गानो का मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान रीड और गर्गानो के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली, हालांकि, इस मैच के दौरान ऑस्टिन थ्योरी भी बार-बार दखल देने की कोशिश कर रहे थे लेकिन रीड ने उनपर भी दबदबा बनाया। इसके बाद आखिर में, ब्रोंसन रीड, जॉनी गर्गानो को दो सुनामी देकर मैच जीतते हुए नए NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बने।Take it all in, @bronsonreedwwe.14 years to the day of his first match, @bronsonreedwwe has fulfilled his destiny in becoming #WWENXT North American Champion! #AndNew #SteelCage @JohnnyGargano pic.twitter.com/fc9yBWcP5G— WWE (@WWE) May 19, 2021इस तरह NXT के एक और एपिसोड का अंत हो गया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं