NXT टेकओवर: पोर्टलैंड के बाद यह NXT का पहला एपिसोड था और इस एपिसोड के दौरान रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग और वैल्वेटीन ड्रीम के फ्यूड को हाइप करने की कोशिश की गई। इस शो की शुरुआत द अनडिस्प्यूटेड एरा ने की और एडम कोल ने बताया कि कैसे उन्होंने टॉमैसो सिएम्पा को हराया था। साथ ही इस एपिसोड के दौरान जॉर्डन डेवलिन ने अपनी NXT क्रूजरवेट चैंपियनशिप डिफेंड की और इस शो के मेन इवेंट में दो पूर्व नॉर्थ अमेरिकन चैंपियंस के बीच मैच देखने को मिला।कुल मिलाकर इस हफ्ते NXT का एक अच्छा एपिसोड देखने को मिला। आइए एक नजर डालते हैं इस हफ्ते हुए NXT के रिजल्ट्स पर।# लियो रश vs जॉर्डन डेवलिन (NXT क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच)Don't bet against him. #WWENXT @Jordan_Devlin1 🇮🇪 pic.twitter.com/pT6DuqS6N3— NXT UK (@NXTUK) February 20, 2020मैच की शुरुआत में लियो रश का दबदबा देखने को मिला लेकिन जल्द ही चैंपियन ने वापसी करते हुए लियो रश को लगातार कई सुप्लेक्स दिए। हालांकि, लियो रश ने किसी तरह वापसी की लेकिन डेवलिन ने उन्हें अपने सबमिशन मूव में जकड़ लिया।इसके बाद रश ने डेवलिन को अपने सबमिशन मूव में जकड़ लिया लेकिन डेवलिन ने आसानी से इस मूव को काउंटर कर दिया। मैच के आखिर में डेवलिन ने अपना फिनिशिंग मूव देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: जॉर्डन डेवलिन ने लियो रश को हराकर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की।# रॉल मेंडोज़ा & ज्वाकिन वाइल्ड vs ग्रिज्ल्ड यंग वेटरंसThey took over #NXTUK, and now they're taking over #WWENXT.Get familiar with the GRIZZLED YOUNG VETERANS, NOW. @ZackGibson01 @JamesDrake_GYT pic.twitter.com/jQ2cZsE7rt— WWE (@WWE) February 20, 2020जेम्स ड्रेक और वाइल्ड ने मैच की शुरुआत की और काफी देर तक संघर्ष करने के बाद मेंडोज़ा ने दबाव बनाया। हालांकि, द ग्रिज्ल्ड यंग वेटेरेंस की टीम से पार पाना इतना आसान नहीं था। आखिर में मेंडोज़ा को टिकट टू मेहम मूव देकर जेम्स ड्रेक और जैक गिब्सन ने मैच जीत लिया।नतीजा: द ग्रिज्ल्ड यंग वेटरेंस ने रॉल मेंडोज़ा & ज्वाकिन वाइल्ड को हराया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं