WWE NXT का इस हफ्ते का शो अब समाप्त हो चुका है। इस हफ्ते के शो के दौरान कुछ बड़े मैच देखने को मिले और अगले हफ्ते होने वाले हैलोवीन हैवक का बिल्ड-अप देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते NXT के रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं।WWE NXT रिजल्ट्स:- ट्रिक विलियम्स और नए नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन कार्मेलो हेज ने इस हफ्ते के शो की शुरूआत की। जल्द ही, जॉनी गार्गानो ने उनके सैगमेंट में दखल दिया और हेज को मैच के लिए चैलेंज कर दिया। जब ट्रिक ने इंडी हार्टवेल का मजाक उड़ाया तो डेक्स्टर लूमिस ने वहां आकर ट्रिक और हेज पर जबरदस्त हमला कर दिया। इस वजह से हेज और ट्रिक को नॉर्थ अमेरिकन टाइटल छोड़कर वहां से भागना पड़ा।WWE@WWERight on time!👋 @DexterLumis!#WWENXT5:42 AM · Oct 20, 2021932164Right on time!👋 @DexterLumis!#WWENXT https://t.co/nCK8P82bKa- ओडेसी जॉन्स का मुकाबला आंद्रे चेस से देखने को मिला और अंत में जॉन्स, चेस को रनिंग स्पैलश देते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे।- इम्पीरियम का मुकाबला क्रीड ब्रदर्स से देखने को मिला। इस मैच के दौरान इकमैन जीरो & कुशिडा ने रिंगसाइड पर डायमंड माइन पर हमला कर दिया। इम्पीरियम ने क्रीड ब्रदर्स के ध्यान भटकने का फायदा उठाया और अंत में इम्पीरियम ने क्रीड ब्रदर्स को हराकर उनकी विनिंग स्ट्रीक समाप्त कर दी।WWE@WWE.@FabianAichner uses his incredible strength to get UP for that one!@BrutusCreedwwe goes UP!#WWENXT6:01 AM · Oct 20, 202128267.@FabianAichner uses his incredible strength to get UP for that one!@BrutusCreedwwe goes UP!#WWENXT https://t.co/hMYnHfhNu0- मैच के बाद MSK ने इम्पीरियम पर जबरदस्त हमला कर दिया और इम्पीरियम उनके सामने टिक नहीं पाए।- वॉन वैगनर और काइल ओ'राइली कैंपिंग ट्रिप पर थे और इसी दौरान काइल को एहसास हुआ कि उनकी और वॉन की टीम काफी शानदार साबित हो सकती है।WWE NXT@WWENXTCaption this.@WWEVonWagner @KORcombat#WWENXT6:08 AM · Oct 20, 2021548100Caption this.@WWEVonWagner @KORcombat#WWENXT https://t.co/Ajd3qlRKcM- जो गेसी ने बैकस्टेज प्रोमो में कहा कि NXT उनके लिए बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। जल्द ही, पता चला कि गेसी, हार्लैंड से बात कर रहे थे और गेसी उन्हें स्नोफ्लेक कहकर पुकार रहे थे।WWE NXT@WWENXT𝑭𝒐𝒍𝒍𝒐𝒘 𝒎𝒆, 𝒍𝒊𝒕𝒕𝒍𝒆 𝒔𝒏𝒐𝒘𝒇𝒍𝒂𝒌𝒆.@JoeGacy @harlandwwe #WWENXT6:11 AM · Oct 20, 202134981𝑭𝒐𝒍𝒍𝒐𝒘 𝒎𝒆, 𝒍𝒊𝒕𝒕𝒍𝒆 𝒔𝒏𝒐𝒘𝒇𝒍𝒂𝒌𝒆.@JoeGacy @harlandwwe #WWENXT https://t.co/7NcNiXMDHb- लिगाडो डेल फैंटासामा रिंग में नजर आए और उन्होंने कहा कि लक की वजह से कार्मेलो हेज पिछले हफ्ते NXT में नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।- इलेक्ट्रा लोपेज का सामना कोरा जेड से हुआ और इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। अंत में, कोरा जेड, लोपेज को रोलअप के जरिए हराने में कामयाब रही।WWE NXT@WWENXT.@CoraJadeWWE picks up another win on #WWENXT 2.0 against @elektralopezwwe!!!6:15 AM · Oct 20, 2021597140.@CoraJadeWWE picks up another win on #WWENXT 2.0 against @elektralopezwwe!!! https://t.co/k17Cxc6Vbd- आईओ शिराई, जेसी जेन और पर्सिया पिरोटा के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला और आईओ शिराई यह मैच जीतने में कामयाब रही। यह मैच जीतने केे बाद शिराई और स्टार्क ने मैच की शर्त के अनुसार व्हील घूमाई और व्हील Scareway to the hell लैडर मैच पर जाकर रूकी।WWE@WWEWe've got ourselves a SCAREWAY TO HELL LADDER MATCH for the @WWENXT #WomensTagTitles at #WWENXT #HalloweenHavoc!!!6:35 AM · Oct 20, 2021977185We've got ourselves a SCAREWAY TO HELL LADDER MATCH for the @WWENXT #WomensTagTitles at #WWENXT #HalloweenHavoc!!! https://t.co/jZ7QeLXb5l- इकमैन जीरो और कुशिडा ने बैकस्टेज डायमंड माइन के खिलाफ फाइट करने के लिए टीम बनाई।- टोनी डी'एंजेलो का मुकाबला रू फेंग से हुआ और इस मैच में टोनी उन्हें हराने में कामयाब रहे। मैच के बाद टोनी का इंटरव्यू लिया गया और उनसे पिछले हफ्ते लापता हुए प्रोड्यूसर के बारे में पूछा गया। इसके बाद टोनी ने इंटरव्यूअर को कुछ पैसे देकर इस बारे में भूल जाने को कहा।WWE@WWEIt's that time of the week!@TonyDAngeloWWE#WWENXT6:46 AM · Oct 20, 2021713147It's that time of the week!@TonyDAngeloWWE#WWENXT https://t.co/B4KkpNa0mH- जोश ब्रिग्स & ब्रूक्स जेनसेन का सामना लिगाडो डेल फैंटासामा से हुआ। इस मैच में ज्यादातर वक्त लिगाडो डेल फैंटासामा का दबदबा देखने को मिला और अंत में वो ब्रिग्स & जेनसेन को हराने में कामयाब रहे।WWE NXT@WWENXT#LegadodelFantasma laugh last and laugh loudest tonight on #WWENXT 2.0!6:58 AM · Oct 20, 202131385#LegadodelFantasma laugh last and laugh loudest tonight on #WWENXT 2.0! https://t.co/LWiXPrf4Px- कार्मेलो और ट्रिक को एक नोट मिला जिसमें बताया गया था कि उनका नॉर्थ अमेरिकन टाइटल कहां है। लूमिस ने हेज को उनका टाइटल लेने के लिए एक ओपन हाउस में आमंत्रित किया था।WWE NXT@WWENXTWhat does @DexterLumis have in store for @Carmelo_WWE at #WWENXT #HalloweenHavoc...?7:06 AM · Oct 20, 202143590What does @DexterLumis have in store for @Carmelo_WWE at #WWENXT #HalloweenHavoc...? https://t.co/o4jD0eVMry- एलए नाइट का ग्रेसन वॉलर से मुकाबला देखने को मिला और शुरूआत में वॉलर ने नाइट को डोमिनेट किया। हालांकि, जल्द ही नाइट ने मैच में वापसी की और वो वॉलर को हराने में कामयाब रहे। इस जीत की वजह से नाइट अगले हफ्ते होने वाले हैलोवीन हैवक के होस्ट होंगे।WWE NXT@WWENXT.@LAKnightWWE vs. @GraysonWWE with the WINNER hosting #WWENXT #HalloweenHavoc! 🎃7:08 AM · Oct 20, 202128569.@LAKnightWWE vs. @GraysonWWE with the WINNER hosting #WWENXT #HalloweenHavoc! 🎃 https://t.co/p2cMsQKbMl- टॉमैसो सिएम्पा & ब्रॉन ब्रेकर ने शो के मेन इवेंट में टैग टीम मैच में द ग्रिजल्ड यंग वेटरंस का सामना किया। इस मैच में सिएम्पा और ब्रेकर के बीच थोड़ी अनबन जरूर देखने को मिली लेकिन अंत में ब्रॉन ब्रेकर ने ग्रिजल्ड यंग वेटरंस के जेम्स ड्रेक को पावरस्लैम देते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।WWE@WWEBut who was @bronbreakkerwwe looking to hit here??#WWENXT7:30 AM · Oct 20, 202122339But who was @bronbreakkerwwe looking to hit here??#WWENXT https://t.co/0EZJAXmUBl- अब अगले हफ्ते हैलोवीन हैवक में होने वाले NXT चैंपियनशिप मैच में टॉमैसो सिएम्पा और ब्रॉन ब्रेकर का आमना-सामना होगा।WWE@WWENEXT WEEK at #WWENXT #HalloweenHavoc@NXTCiampa vs. @bronbreakkerwwe for the @WWENXT Championship!Who will walk out as CHAMPION?7:32 AM · Oct 20, 202146189NEXT WEEK at #WWENXT #HalloweenHavoc@NXTCiampa vs. @bronbreakkerwwe for the @WWENXT Championship!Who will walk out as CHAMPION? https://t.co/HF6NMTYAjM- इस तरह NXT के इस हफ्ते के शो का अंत हो गया।