इस हफ्ते NXT के एपिसोड के दौरान दो बेहतरीन मैच देखने को मिले और इस शो की शुरूआत NXT चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए हुए 3 वे मैच से हुई। वहीं, शो के मेन इवेंट में NXT टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड किया गया। इसके अलावा भी इस शो के दौरान कई शानदार चीजें देखने को मिली। आइए ज्यादा देर न करते हुए इस हफ्ते NXT के रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं।WWE NXT रिजल्ट्स:.@JohnnyGargano will fight tooth and nail to bring back #JohnnyTakeOver.#WWENXT @PeteDunneYxB @KORcombat pic.twitter.com/49GH4XzLLt— WWE Universe (@WWEUniverse) June 2, 2021- इस हफ्ते के शो की शुरूआत में हुए NXT नंबर 1 कंटेंडर मैच में जॉनी गर्गानो, पीट डन और काइल ओ'राइली के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला। हालांकि, इससे पहले यह मैच खत्म हो पाता, एडम कोल ने वापसी करते हुए पीट डन को ब्रेनबस्टर, काइल ओ'राइली को सुपरकिक और जॉनी गर्गानो को लास्ट शॉट देकर धराशाई कर दिया और इस वजह से यह मैच नो कॉन्टेस्ट में समाप्त हुआ।- इसके बाद जनरल मैनेजर विलियम रीगल ने सिक्योरिटी से कहकर एडम कोल को बिल्डिंग से बाहर करा दिया।#WWENXT has officially gone off the rails. #WWENXT @DakotaKai_WWE @WWEEmberMoon @RealKingRegal @RaquelWWE pic.twitter.com/fAUeV7YNvD— WWE (@WWE) June 2, 2021- रिंग में एम्बर मून ने रेकल गोंजालेज पर बुरी तरह हमला करते हुए शॉटजी ब्लैकहर्ट पर किये गए हमले का बदला लिया। इसके बाद डकोटा काई ने वहां आकर एम्बर मून पर हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया।What a great start to #PRIDE Month as @JakeAtlas_ defeats @LAKnightWWE with a 🌈 DDT! #WWENXT pic.twitter.com/Nq0SvNv11J— WWE NXT (@WWENXT) June 2, 2021-एलए नाइट ने दावा किया कि वह अपने प्रतिदंद्वी को हराकर मिलियन डॉलर की लैगेसी को आगे बढ़ाएंगे। हालांकि, कैमरन ग्रिम्स द्वारा ध्यान भटकाने का फायदा उठाकर जेक एटलस, एलए नाइट को हराने में कामयाब रहे। मैच के बाद टेड डिबियस, एलए नाइट को रिंग में छोड़कर वहां से चले गए।- एडम कोल की बिल्डिंग में वापसी हुई और उन्होंने रिंग में आकर प्रोमो दिया। जल्द ही, NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस भी वहां नजर आए और उनकी एडम कोल से तीखी बहस हुई। इसके बाद क्रॉस ने घोषणा किया कि NXT Takeover: इन योर हाउस में वह जॉनी गर्गानो, पीट डन, काइल ओ'राइली और एडम कोल का सामना करेंगे।"GIVE ME @KORcombat. GIVE ME @JohnnyGargano. GIVE ME @PeteDunneYxB, and GIVE ME this gas station weasel @AdamColePro!"@WWEKarrionKross wants EVERYONE at #NXTTakeOver: In Your House, and per @RealKingRegal, that's exactly what he's going to get. #WWENXT pic.twitter.com/A9d3YYaYbL— WWE NXT (@WWENXT) June 2, 2021- शिया ली ने अगले पीपीवी में होने जा रहे मैच से पहले प्रोमो देते हुए कहा कि वह मैच के दौरान मर्सिडीज मार्टिनेज से बदला लेंगी।- कार्मेलो हेज को अपने डेब्यू मैच में NXT क्रूजरवेट चैंपियन कुशिडा का सामना करने का मौका मिला। इस मैच के दौरान हेज ने कुशिडा को कड़ी टक्कर दी लेकिन अंत में कुशिडा ने हेज को होवरबोर्ड लॉक सबमिशन मूव में जकड़कर अपना टाइटल रिटेन किया। मैच के बाद कुशिडा ने हेज को सम्मान देते हुए उनसे हाथ मिलाया।Respect = Earned.@KUSHIDA_0904 retains his #WWENXT #Cruiserweight Title against a debuting, and spectacular, @Carmelo_WWE! #WeAreNXT pic.twitter.com/gbYRZOwHnm— WWE NXT (@WWENXT) June 2, 2021- NXT विमेंस टैग टीम चैंपियंस द वे (कैंडिस ली रे & इंडी हार्टवेल) ने जेएडा रेमियर और जोए स्टार्क को पिनफॉल के जरिए हराया।.@indi_hartwell may have a broken heart💔 , but she also has a victory with fellow #WWENXT #TagTeamChampion @CandiceLeRae against @ZoeyStarkWWE & @ZaydaRamierWWE! pic.twitter.com/f7PIlOQGqo— WWE NXT (@WWENXT) June 2, 2021- एम्बर मून ने अगले हफ्ते NXT में डकोटा काई को मैच के लिए चैलेंज किया। इसके अलावा मून ने दावा किया कि वह NXT Takeover: इन योर हाउस में रेकल गोंजालेज को हराकर दो बार की NXT विमेंस चैंपियन बनेंगी।- शो के मेन इवेंट में MSK ने लेगाडो डेल फैंटासामा के खिलाफ मैच में अपना NXT टैग टीम टाइटल डिफेंड किया। इस मैच के दौरान इन दोनों टीम्स के बीच शानदार एक्शन देखने को मिल रहा था लेकिन द ग्रिजल्ड यंग वेटरंस ने मैच में दखल देने की कोशिश की। हालांकि, दखल देने से पहले ही टॉमैसो सिएम्पा और टिमथी थाचर ने वहां आकर उनपर हमला कर दिया।यही नहीं, NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ब्रोंसन रीड ने रिंगसाइड पर मौजूद सैंटोस एस्कोवार को बैरीकेड पर स्पलैश देकर सभी को हैरान कर दिया। अंत में MSK ने ज्वाकिन वाइल्ड को स्पाइनबस्टर/ब्लॉकबस्टर फिनिश देते हुए मैच जीत लिया।OUR FAVORITE MOVE!!! 😍 😍 😍It never gets old. #WWENXT #TagTeamTitles @NashCarterWWE @WesLee_WWE @joaquinwilde_ pic.twitter.com/kEWQF9qran— WWE NXT (@WWENXT) June 2, 2021इस तरह NXT के एपिसोड का अंत हो गया।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!