WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड फुल सेल यूनिवर्सिटी में हुआ। शो के दौरान फैंस को 5 मैच देखने को मिले, जिसमें विमेंस डिवीजन, टैग टीम डिवीजन और सिंगल्स मैच में हुए। शो के दौरान NXT चैंपियन, विमेंस चैंपियन, टैग टीम चैंपियन और नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप का कोई भी मैच नहीं हुआ। WWE ने अगले हफ्ते NXT को लेकर बड़ा एलान कर दिया है। पूर्व TNA चैंपियन EC3 का अगले हफ्ते NXT में टीवी डैब्यू होगा। वो रैसलमेनिया से पहले हुए टेकओवर में मैच लड़ चुके हैं, लेकिन वीकली शो का हिस्सा अभी तक नहीं बने हैं। EC3 के आ जाने की वजह से NXT के सिंगल्स डिवीजन में जान आ जाएगी।
विमेंस डिवीजन के मैच में कायरी सेन का सामना शाज़ा मैकेंजी के साथ हुआ, इस मैच में जापानी सुपरस्टार कायरी सेन की जीत हुई
टैग टीम TM61 ने स्ट्रीट प्रोफिट्स को हराया
कोना रीव्स ने NXT में वापसी करते हुए पैट्रिक स्कॉट को मात दी
बियांका बिलेयर ने कैंडिस लेरे को विमेंस सिंगल्स मैच में पटखनी दी
यूके चैंपियन पीट डन का सामना अपने पूर्व साथी रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग के साथ हुआ, इस मैच में डिसक्वालीफिकेशन के जरिए पीट डन की जीत हुई
Edited by Staff Editor