WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड फुल सेल यूनिवर्सिटी में हुआ। शो के दौरान फैंस को 5 मैच देखने को मिले, जिसमें विमेंस डिवीजन, टैग टीम डिवीजन और सिंगल्स मैच में हुए। शो के दौरान NXT चैंपियन, विमेंस चैंपियन, टैग टीम चैंपियन और नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप का कोई भी मैच नहीं हुआ। WWE ने अगले हफ्ते NXT को लेकर बड़ा एलान कर दिया है। पूर्व TNA चैंपियन EC3 का अगले हफ्ते NXT में टीवी डैब्यू होगा। वो रैसलमेनिया से पहले हुए टेकओवर में मैच लड़ चुके हैं, लेकिन वीकली शो का हिस्सा अभी तक नहीं बने हैं। EC3 के आ जाने की वजह से NXT के सिंगल्स डिवीजन में जान आ जाएगी। NXT में हुए सभी मैचों के नतीजों पर एक नजर: विमेंस डिवीजन के मैच में कायरी सेन का सामना शाज़ा मैकेंजी के साथ हुआ, इस मैच में जापानी सुपरस्टार कायरी सेन की जीत हुई That'll be ANOTHER victory in the books for @KairiSaneWWE! #WWENXT pic.twitter.com/OzaMBZfwFT — WWE NXT (@WWENXT) May 3, 2018