एक और शानदार एपिसोड NXT का देखने को मिला। इस हफ्ते के एपिसोड में कुल 4 मैच देखने को मिले लेकिन चारों ही मैचों ने फैंस पर जबरदस्त प्रकोप छोड़ा। इस हफ्ते के एपिसोड में NXT में विमेंस डिवीजन में शानदार और जबरदस्त मैच देखने को मिला तो मेन इवेंट को भी फैंस ने काफी पसंद किया। जबकि बॉबी रुड को फोटो शूट में तगड़ा झटका लगा। नजर डालते है NXT में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स पर:
एंबर मून ने पायटन रॉइस को हराया
एंबर मून को असुका के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में चोट आई थीं जिसके बाद से एंबर मून कुछ समय के लिए रिंग से बाहर थी। अब जब एंबर मून ने वापसी की तो फैंस ने " वेलकम बैक " चैंट किया। इस हफ्ते के एपिसोड में एंबर मून का मैच पायटन रॉइस के खिलाफ हुआ था जिसको आसानी से जीत लिया।
एरिक यंग और एलेक्सजेंडर वूल्फे ने द एली ब्रदर्स को मात दी
सोनया डेविले ने रैशल एर्व्स को हराया।
एलिस्टर ब्लैक ने कैसिस ओह्नो
इस दों NXT के बड़े सुपरस्टार के बीच मैच काफी रोमांच रहा। ब्लैक ने मैच के शुरुआत से ओह्नो पर पकड़ बनाली थी। ब्लैक की किक्स और उनके मूव्स का ओह्नों के पास कोई जवाब नहीं था। हालांकि ओह्नों ने मैच के बीच में कुछ अपनी स्किल्स दिखाई लेकिन अंत में अपने दम से एलिस्टर ब्लैक ने मैच को जीत लिया।
बॉबी रुड और रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग के बीच फोटो शूट के दौरान बैकस्टेज हुई लड़ाई
NXT के चैंपियन बॉबी रुड का इस एपिसोड में बैकस्टेज एक फोटो शूट हो रहा था। उस वक्त रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग बैकस्टेज पहुंच गए। दोनों सुपरस्टार्स के बीच कहा सुनी हुई लेकिन स्ट्रॉन्ग ने बॉबी पर जबरदस्त अटैक किया। सभी सुपरस्टार्स की मदद से दोनों को अलग करना पड़ा। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से बॉबी और स्ट्रॉन्ग के बीच फिउड देखने को मिल रहा है। बैकस्टेज भी बॉबी ने स्ट्रॉन्ग को चैलेंज किया है। अब देखना होगा कि इन दोनों सुपरस्टार्स का NXT चैंपियनशिप के लिए मैच कब होता है।