एक और शानदार एपिसोड NXT का देखने को मिला। इस हफ्ते के एपिसोड में कुल 4 मैच देखने को मिले लेकिन चारों ही मैचों ने फैंस पर जबरदस्त प्रकोप छोड़ा। इस हफ्ते के एपिसोड में NXT में विमेंस डिवीजन में शानदार और जबरदस्त मैच देखने को मिला तो मेन इवेंट को भी फैंस ने काफी पसंद किया। जबकि बॉबी रुड को फोटो शूट में तगड़ा झटका लगा। नजर डालते है NXT में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स पर: एंबर मून ने पायटन रॉइस को हराया एंबर मून को असुका के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में चोट आई थीं जिसके बाद से एंबर मून कुछ समय के लिए रिंग से बाहर थी। अब जब एंबर मून ने वापसी की तो फैंस ने " वेलकम बैक " चैंट किया। इस हफ्ते के एपिसोड में एंबर मून का मैच पायटन रॉइस के खिलाफ हुआ था जिसको आसानी से जीत लिया।