बॉबी रुड और रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग के बीच फोटो शूट के दौरान बैकस्टेज हुई लड़ाई
NXT के चैंपियन बॉबी रुड का इस एपिसोड में बैकस्टेज एक फोटो शूट हो रहा था। उस वक्त रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग बैकस्टेज पहुंच गए। दोनों सुपरस्टार्स के बीच कहा सुनी हुई लेकिन स्ट्रॉन्ग ने बॉबी पर जबरदस्त अटैक किया। सभी सुपरस्टार्स की मदद से दोनों को अलग करना पड़ा। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से बॉबी और स्ट्रॉन्ग के बीच फिउड देखने को मिल रहा है। बैकस्टेज भी बॉबी ने स्ट्रॉन्ग को चैलेंज किया है। अब देखना होगा कि इन दोनों सुपरस्टार्स का NXT चैंपियनशिप के लिए मैच कब होता है।
Edited by Staff Editor