जिस तरह WWE मेन रोस्टर के सुपरस्टार्स का ध्यान रैसलमेनिया पर टिका हुआ है, उसी तरह NXT के सुपरस्टार्स का ध्यान रैसलमेनिया से पहले होने वाले NXT टेकओवर न्यूओरलिंस पर टिका है। इस हफ्ते का एपिसोड फ्लोरिडा की फुल सेल यूनिवर्सिटी से हुआ। फैंस के फेवरेट सुपरस्टार जॉनी गार्गानो ने अपने पुराने साथी और मौजूदा दुश्मना टॉमैसो सिएम्पा पर हमला। गार्गानो क्राउड के बीच खड़े हुए थे और तभी उन्होंने उन पर अटैक कर दिया। इसके अलावा डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक टू्र्नामेंट के मैच हुए। जॉनी गार्गानो ने क्राउड के बीच से आकर टॉमैसो सिएम्पा पर हमला किया और उन्हें बचाने के लिए सिक्योरिटी गार्ड्स को रिंग में आना पड़ा