समरस्लैम वीकेंड के दौरान हुए WWE NXT टेकओवर के बाद NXT का पहला एपिसोड देखने को मिला। NXT टेकओवर ब्रुकलिन में फैंस ने एडम कोल का जबरदस्त डैब्यू देखा था, वहीं फैंस को सेनिटी और ड्रू मैकइंटायर के रूप में नए चैंपियन देखने को मिले थे। इस हफ्ते के NXT एपिसोड में फैंस को कुल 3 मैच देखने को मिले। शो की एक खास और अलग बात रही कि इसमें कोई भी चैंपियनशिप डिफेंड नहीं की गई, फिर चाहे वो टैग टीम, NXT विमेंस, NXT चैंपियनशिप हो। इसके अलावा शो ये सभी चैंपियनशिप होल्डर भी नजर नहीं आए। WWE NXT में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स:
लार्स सुलिवन ने नो वे होज़े पर अटैक किया
शो की शुरुआत में नो वे होज़े का एंट्रैंस म्यूजिक बजा और उन्होंने एंट्री ली। उनके स्टेज पर आते ही पूरा एरीना नो वे होज़े के चैंट्स करने लगा। होज़े रिंग के पास पहुंचे, तभी काफी सारे डांसर उनके साथ आकर डांस करने लगे। होज़े फिर रैम्प की तरफ गए कि पीछे से आकर लार्स सुलिवन ने उनपर अटैक कर दिया और होज़े को बुरी तरह से मारना शुरु कर दिया। ये मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हो गया।
पेयटन रॉयस Vs साराह लोगन
WWE NXT विमेंस डिवीजन के मैच में पेयटन रॉयस का सामना साराह लोगन के साथ हुआ। दोनों ही सुपरस्टार्स ने इस मैच में अपने जीत के लिए पूरा दमखम लगा दिया। कभी बढ़त पेयटन रॉयस को मिली तो कभी मैच में साराह लोगन हावी रहीं। लेकिन आखिर में जीत पेयटन की हुई, जिन्होंने पिनफॉल के जरिए साराह लोगन को मात दी।
WWE UK चैंपियन पीट डन और वुल्फगैंग Vs टायलर बेट, ट्रैंट सैवन
NXT के इस हफ्ते के मेन इवेंट में यूनाइटेड किंगडम चैंपियन पीट डन और वुल्फगैंग ने टीम बनाकर टायलर बेट और ट्रैंट सैवन का सामना किया। इस मैच को पिनफॉल के जरिए पीट डन और वुल्फगैंग ने अपने नाम किया।