WWE NXT रिजल्ट्स: पूर्व चैंपियन हुआ बुरी तरह घायल, दो स्टार्स ने जबरदस्त वापसी करते हुए मचाया बवाल

NXT 
NXT 

NXT का एपिसोड बढ़िया रहा। शानदार मैच और सैगमेंट देखने को मिले जहां दो बड़े सुपरस्टार्स ने वापसी की। खैर, आइए NXT के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट के नतीजों पर नजर डालते हैं।

WWE NXT रिजल्ट्स:

- ओनी लोर्कन और डैनी बर्च की जोड़ी ने ड्रेक मेवरिक और किलियन डैन को NXT टैग टीम चैंपियनशिप स्ट्रीट फाइट में हराया और टाइटल रिटेन किया। ड्रेक मेवरिक बुरी तरह घायल नजर आ रहे

- बैकस्टेज जॉनी गार्गानो और उनके साथियों का अनोखा सैगमेंट देखने को मिला।

- बैकस्टेज टाइलर रस्ट का इंटरव्यू लिया जा रहा था। मेलकॉम बेविन्स ने एंट्री की और उन्होंने रस्ट की तारीफ की।

- ईशा स्कॉट ने जेक ऐटलस को एक सिंगल्स मैच में हराया।

- एडम कोल और रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग का बैकस्टेज इंटरव्यू लिया आ रहा था। इस दौरान वैल्वेटिन ड्रीम ने एंट्री लेकिन अंत में उनपर धप्पड़ जड़ दिया गया।

- टिमोथी थैचर ने टॉमैसो सिएम्पा को प्रोमो कट करते हुए चुनौती दी।

- रिया रिप्ली ने एक शानदार मैच में डकोटा काई को पराजित किया। मैच के बाद रेचल गोंजेलेज और रिया रिप्ली के बीच जबरदस्त ब्रॉल हुआ।

- एक बार फिर जॉनी गार्गानो और उनके साथियों का सैगमेंट देखने को मिला।

- टोनी स्टॉर्म ने आइओ शिराई को चुनौती देने के बारे में बात की।

- ब्रॉन्सन रिड ने एशांटे "थी" एडोनिस को काफी आसानी से हरा दिया।

- आइओ शिराई ने रिंग में एंट्री की और टोनी स्टॉर्म को बुलाया। खैर, मर्सिडीज मार्टिंज ने पीछे से एंट्री की और NXT विमेंस चैंपियन पर जबरदस्त हमला किया।

- लियोन रफ ने टिमोथी थैचर पर जीत दर्ज करके सबको चौंका दिया। मैच के बाद थैचर ने रफ पर जबरदस्त हमला किया लेकिन सिएम्पा ने आकर उनपर हमला किया।

- डेक्सटर लुमिस ने रिया रिप्ली और रेचल गोंजेलेज की ड्राइंग बनाते हुए दोनों का बड़ा मैच खास एपिसोड के लिए तय किया।

- टाइलर रस्ट ने आरिया डैवारी को काफी आसानी से पराजित किया।

- रफ ने बैकस्टेज बताया कि उन्हें नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए रीमैच मिल गया है।

- एडम कोल ने वैल्वेटीन ड्रीम को एक जबरदस्त मैच में हराया और अहम जीत दर्ज की।

इस तरह से NXT के एपिसोड का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now