इस बार NXT का एपिसोड काफी दिलचस्प हुआ। कुल मिलाकर फैंस को तीन मुकाबलों का रोमांच देखने को मिला साथ ही कुछ सैगमेंट्स भी हुए। इसके अलावा सुपरस्टार जॉनी गार्गानो पर खतरनाक अटैक हुआ। इस हमले के बाद जॉनी को स्ट्रेचर के जरिए लेकर जाया गया। वहीं NXT चैंपियन एलिस्टर ब्लैक का मैच भी फैंस को देखने को मिला। वहीं NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन एडम कोल का बेहतरीन मैच हुआ। चलिए नजर डालते है NXT में हुए मैचों के परिणामों पर एक नजर
NXT के नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन एडम कोल ने ओनी लॉर्केन को हराया। इस मैच में कोल पूरी तरह से फिट नहीं थे फिर भी शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।
हैवी मशिनरी ने रिडिक मौस और टिनो सबाटेली को मात दी।
NXT चैंपियनशिप मैच से पहले जॉनी गार्गानो पर हमला हुआ। उसके बाद खिताबी मुकाबला हुआ जिसमें NXT चैंपियन एलिस्ट ब्लैक ने एरिक यंग को हराया।
NXT पियनशिप मैच के लिए एलिस्ट ब्लैक और जॉनी गार्गानो का मुकाबला होना था। हालांकि जॉनी जब स्टेज पर एंट्री कर रहे थे तब उनपर टॉमैसो सिएम्पा ने जबरदस्त अटैक कर दिया। जॉनी को बुरी तरह से स्टेज पर मारा गया। इसके अलावा सिएम्पा ने अपना फिनिशिंग मूव स्टेज के पास पड़े टेबल पर दिया। गार्गानो की हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया। वहीं इस हमले के बाद चैंपियन एलिस्टर ब्लैक ने नए विरोधी के लिए चैलेंज जिसमें एरिक यंग सामने आए। मैच काफी अच्छा रहा लेकिन अंत में ब्लैक ने जीत के साथ रिंग को छोड़ा।