इस बार NXT का एपिसोड काफी दिलचस्प हुआ। कुल मिलाकर फैंस को तीन मुकाबलों का रोमांच देखने को मिला साथ ही कुछ सैगमेंट्स भी हुए। इसके अलावा सुपरस्टार जॉनी गार्गानो पर खतरनाक अटैक हुआ। इस हमले के बाद जॉनी को स्ट्रेचर के जरिए लेकर जाया गया। वहीं NXT चैंपियन एलिस्टर ब्लैक का मैच भी फैंस को देखने को मिला। वहीं NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन एडम कोल का बेहतरीन मैच हुआ। चलिए नजर डालते है NXT में हुए मैचों के परिणामों पर एक नजर
NXT के नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन एडम कोल ने ओनी लॉर्केन को हराया। इस मैच में कोल पूरी तरह से फिट नहीं थे फिर भी शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।
1 / 3
NEXT
Published 26 Apr 2018, 10:39 IST