पिछले WWE NXT के मेन इवेंट में डैनी बर्च के चोटिल होने की वजह से उन्हें और उनके पार्टनर ओने लॉर्कन को अपना टैग टीम टाइटल छोड़ना पड़ा है। इस हफ्ते NXT के एपिसोड के दौरान WWE लैजेंड ने टाइटल मैच में स्टिपुलेशन जोड़ा। आपको बता दें, इस हफ्ते के शो के दौरान काफी कुछ घटा और आइए एक नजर डालते हैं इस हफ्ते के NXT रिजल्ट्स पर।WWE NXT रिजल्ट्स:-इस हफ्ते NXT के शो की शुरूआत रेकल गोंजालेज & डकोटा काई vs जोए स्टार्क & लो शिराई के टैग टीम मैच से हुई। इस मैच में दोनों ही टीम्स ने मैच जीतने के लिए काफी संघर्ष किया और आखिर में रेकल गोंजालेज ने जोए स्टार्क को पावरबॉम्ब देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। मैच के बाद गोंजालेज ने शिराई पर हमला करते हुए उन्हें एनाउंसर टेबल पर पावरबॉम्ब दे दिया।- इसके बाद दिखाए गए फुटेज में एडम कोल, काइल ओ'राइली से बदला लेने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने कोल के खिलाफ फाइट में काइल को मदद ऑफर की लेकिन काइल ने यह ऑफर ठुकराते हुए कहा कि यह उनके और कोल के बीच की फाइट है।"There is no more 𝒖𝒔. This is between 𝒎𝒆 and 𝒉𝒊𝒎." - @KORcombat "You know, both of you, can go to hell." - @roderickstrong There are no more alliances, and there is no more #UndisputedERA. #WWENXT pic.twitter.com/AZx0LKHTpj— WWE (@WWE) March 25, 2021- इसके बाद ब्रॉन्सन रीड और एलए नाइट के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच की शुरूआत से ही रीड ने एलए नाइट पर अपने मूव्स की बरसात कर दी। हालांकि, नाइट ने इस मैच में वापसी की लेकिन आखिर में, रीड सुनामी स्पैलश देकर नाइट को पिनफॉल के जरिए हराने में कामयाब रहे।- नए NXT टैग टीम चैंपियंस के लिए NXT Takeover: Stand & Deliever में MSK, द ग्रिजल्ड यंग वेटरंस और लेगाडो डेल फैंटासामा के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलेगा।- पिछले हफ्ते के शो में कैरियन क्रॉस द्वारा डैनी बर्च को चोटिल किये जाने के बाद इस हफ्ते के शो में उनका सामना बर्च के पार्टनर ओने लॉर्कन से हुआ। लॉर्कन, क्रॉस से बदला लेने के इरादे से इस मैच में उतरे थे लेकिन आखिर में क्रॉस उन्हें हराने में कामयाब रहे। वहीं, मैच खत्म होने के बाद क्रॉस और फिन बैलर का आमना-सामना हुआ।- NXT UK चैंपियन वॉल्टर ने ड्रेक मेवरिक को डोमिनेंट करते हुए तुरंत हरा दिया। इसके बाद टॉमैसो सिएम्पा ने रिंग में आकर वॉल्टर को NXT Takeover: Stand & Deliever में मैच के लिए चैलेंज कर दिया। इसके बाद वॉल्टर ने इम्पीरियम मेंबर्स के साथ मिलकर टॉमैसो पर बुरी तरह हमला किया और अगले पीपीवी के लिए टॉमैसो vs वॉल्टर का मैच कंफर्म किया जा चुका है।We can't tell what hurts more, @WalterAUT removing @NXTCiampa's necklace or this CHOP. 👋 @WalterAUT will see @NXTCiampa at #NXTTakeOver: Stand & Deliver. #WWENXT pic.twitter.com/s8W4Cdi10y— WWE (@WWE) March 25, 2021- जॉनी गर्गानो गुस्से में विलियम रीगल के ऑफिस में दाखिल हुए और वह NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के प्लान से खुश नहीं हैं। अगले हफ्ते 12 मैन बैटल रॉयल मैच होना है और इस मैच में बचे आखिरी 6 सुपरस्टार्स Takeover के पहले दिन गौंटलेट मैच का हिस्सा होंगे। इस मैच के विजेता को शो के दूसरे दिन गर्गानो के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिलेगा।- एम्बर मून & शॉटजी ब्लैकहर्ट ने रॉबर्ट स्टोन ब्रांड (मर्सिडीज मार्टिनेज & आलिया) को हराकर NXT विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप रिटेन किया।- कैमरन ग्रिम्स ने रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग को बैकस्टेज प्रपोजल देने की कोशिश की लेकिन स्ट्रॉन्ग ने गुस्से में आकर उनपर हमला कर दिया।- जॉर्डन ने एक शानदार मैच में पिनफॉल के जरिए कुशिडा को मात दी। कुशिडा ने मैच हारने का गुस्सा लेगाडो डेल फैंटासामा पर हमला करके निकाला। वहीं, दोनों NXT क्रूजरवेट चैंपियंस सैंटोस एस्कोवार और जॉर्डन डेव्लिन रिंग में मौजूद थे। इसके बाद लैजेंड शॉन माइकल्स एरीना में आकर रिंग के नीच से लैडर निकालकर दोनों चैंपियंस के बीच में रख दिया है और ऐसा लग रहा है कि Takeover में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच लैडर मैच होने जा रहा है।- शो के मेन इवेंट में एडम कोल और काइल ओ'राइली के बीच NXT Takeover: Stand & Deliever के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिला और इस दौरान विलियम रीगल के अलावा 3-3 सिक्योरिटी गार्ड्स झड़प रोकने के लिए मौजूद थे। काफी बातचीत के बाद दोनों सुपरस्टार्स ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और आखिर में सिक्योरिटी गार्ड्स ने इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच झड़प होने से रोक दिया।"You were a sidekick... and that is not me. That is NOT @AdamColePro. I am the greatest #NXTChampion there has ever been, and I will NEVER sit on the sidelines because I am NOTHING like you." #WWENXT @KORcombat pic.twitter.com/StutXxwTmC— WWE NXT (@WWENXT) March 25, 2021इस तरह NXT के एक रोचक एपिसोड का अंत हो गया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।