NXT का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। कई शानदार मैच देखने को मिले। इसके अलावा दिग्गज टॉप स्टार भी शो के दौरान नजर आया। खैर, आइए NXT रिजल्ट्स पर नजर डालते हैं।WWE NXT रिजल्ट्स:- कैंडिस लेरे ने एक जबरदस्त मैच में एम्बर मून को पराजित किया। मैच के बाद टीम लेरे ने मून पर बुरी तरह हमला किया और टोनी स्टॉर्म उन्हें बचाने के लिए आयी। उन्होंने यहां मून को बचाने के बजाय उनपर ही हमला कर दिया और हील टर्न लिया।EMBER on the WARPATH. 🔥 #WWENXT @WWEEmberMoon pic.twitter.com/YGZwwKlR3S— WWE (@WWE) November 26, 2020- लेगाडो डेल फैंटासमा का एक बैकस्टेज प्रोमो देखने को मिला जहां NXT क्रूजरवेट चैंपियन सैंटोस इस्कोबर ने अपने दुश्मनों को चेतावनी दी।- द अनडिस्प्यूटेड एरा ने प्रोमो कट किया और पैट मैकअफी समेत अन्य सुपरस्टार्स को धमकी दी।- बैकस्टेज कैंडिस लेरे ने बताया कि डकोटा काई, रेचल गोंजेलेज और टोनी स्टॉर्म उनकी NXT वॉरगेम्स टीम का हिस्सा होंगी।- कुशीडा ने एक जबरदस्त मुकाबले में टिमोथी थैचर को हराया। मैच में थैचर का ध्यान रिंगसाइड पर मौजूद टॉमैसो सिएम्पा की वजह से भटक रहा था। मैच के बाद दोनों सुपरस्टार्स के बीच भविष्य के लिए मैच टीज़ हुआ।- पीट डन का इंटरव्यू देखने को मिला जहां उन्होंने कइल ओ'राइली के बारे में बात की। साथ ही उन्हें हराकर वारगेम्स में एडवांटेज लेरे को लेकर भी कहा।- केविन ओवेंस शो NXT में देखने को मिला। दरअसल, रोमन रेंस के कहने पर जे उसो ने केविन ओवेंस पर बुरी तरह हमला किया था। इसके बाद वो सीधा सर्वाइवर सीरीज में नजर आए थे। खैर, यहां उन्होंने लियोन रूफ को बुलाया। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई। इसके बाद जॉनी गार्गानो और डेमियन प्रीस्ट भी वहां आए। साथ ही जनरल मैनेजर विलियम रीगल ने आकर तीनों सुपरस्टार्स के बीच टेकओवर में मैच तय किया।.@FightOwensFight is impressed, and so are we!#WWENXT North American Champion @LEONRUFF_ is tonight's #KOShow special guest! pic.twitter.com/s6YEqWMngu— WWE (@WWE) November 26, 2020- कैमरन ग्रिम्स ने जेक ऐटलस को पराजित किया। मैच के बाद डेक्सटर लुमिस ने आकर उन्हें डराया। बैकस्टेज विलियम रीगल ने बताया कि टेकओवर में ग्रिम्स और डेक्सटर के बीच स्ट्रैप मैच होगा।- रिया रिप्ली ने प्रोमो कट किया। इस दौरान टीम लेरे ने एंट्री की और वो घायल आइओ शीराई को अपने साथ लेकर आए। इसके बाद चारों सुपरस्टार्स ने मिलकर रिया रिप्ली पर भी हमला किया।- जाया ली और बोआ का एक अजीब और डरावना सैगमेंट देखने को मिला।- एवर राइज मैच के लिए रिंग में खड़े थे लेकिन द ग्रिजल्ड यंग ने पीछे से उनपर हमला किया और NXT में अपनी जबरदस्त वापसी की।- बैकस्टेज जॉनी गार्गानो ने इंडी हार्टवेल को अस्पताल लेकर जाने के लिए गाडी निकाली और यहां उनकी गाडी में एक और घोस्टफेस नजर आया।- पीट डन ने एक शानदार लैडर मैच में कइल ओ'राइली को पराजित किया और अब वॉरगेम्स में उनकी टीम के पास फायदा होगा।Signature @PeteDunneYxB. 😬😬😬#WWENXT #WarGames #ThisIsAwesome @KORcombat pic.twitter.com/Wrk7ezaCot— WWE NXT (@WWENXT) November 26, 2020इस तरह से NXT के एपिसोड का अंत देखने को मिला।