एक और शानदार एपिसोड NXT का देखने को मिला। इस हफ्ते के एपिसोड में कुल 3 मैच देखने को मिले लेकिन तीनों ने फैंस पर जबरदस्त प्रकोप छोड़ा। NXT TakeOver के लिए विमेंस चैंपियन मैच के लिए असुका का एंबर मून के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ। कॉन्ट्रैक्ट साइन के दौरान जनरल मैनेजर विलियम रीगल भी मौजूद थे। हालांकि पहले एंबर मून बोल रही थी कि वो इस मैच के लिए तैयार नहीं है लेकिन फिर उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट को साइन कर दिया। इससे पहले हफ्ते में चैंपियन असुका ने NXT में जीत दर्ज की थी और साफ किया थी कि विमेंस चैंपियनशिप का खिताब उनसे कोई नहीं छीन सकता। साथ ही ओह्नो और सैमसन का मैच हुआ जिसमें शर्त रखी गई की हारने वाले को कंपनी को अलविदा कहना पड़ेगा। वहीं फैंस को कुछ अच्छे मैचेस भी देखने को मिले।
जॉनी गारगानो Vs डैश वाइल्डर Vs एकाम
इस मैच को शानदार सपोर्ट मिला , साथ ही तीनों सुपरस्टार्स ने जीत के लिए अपना दम लगाया। तीनों सुपरस्टार्स ने अपनी स्किल्स दिखाई। एकाम ने अपने पंचस और मूव से मैच पर दबदबा बनाए रखा। हालांकि सही मौका देख कर वाइल्डर ने मैच को जीत लिया। हैवी मशीनरी ने जोनाथन ओरटागुन और माइक मार्शल को मात दी
इस मुकाबले में कैसिस ओह्नो ने NXT यूनिवर्स के फैंस को काफी खुश होने का मौका दिया जब उन्होंने एलिअस सैमसन को मात दी और हमेशा के लिए NXT से बाहर कर दिया। दरअसल इस मैच में शर्त रखी गई थी कि जो भी इस मैच में हार जाएगा उसको इस कपंनी से बाहर होना पड़ेगा। हालांकि एक वक्त पर ओह्नों की हार पक्की लग रही था लेकिन अपने रॉलिंग एल्बो को सैमसन पर मार के उन्होंने पिनफाल के जरिए मैच को जीत लिए। हालांकि अपनी हार को सैमसन बर्दाशत नहीं कर पाए। जब उन्हें मैच के बाद कंपनी से बाहर भेजा तो भी वो अपना आपा खो बैठे थे सिक्यूलरिटी के जरिए उन्हें बाहर किया गया।