NXT का एपिसोड अच्छा रहा। WWE ने बढ़िया मैच और सैगमेंट तय किये। इस दौरान NXT के ईयर एंड अवार्ड्स भी दिए गए। खैर, आइए NXT के रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं।WWE NXT रिजल्ट्स:- ब्रोंसन रिड ने NXT की शुरुआत में काफी आसानी से ईशा स्कॉट को सिंगल्स मैच में हरा दिया।The 🌊carries momentum on the side of @bronsonreedwwe heading into 2021 as he defeats @swerveconfident on #WWENXT! pic.twitter.com/o1IW62ZFF0— WWE (@WWE) December 31, 2020- शॉट्जी ब्लैकहार्ट को NXT ब्रेकआउट स्टार ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला।- बैकस्टेज जॉनी गार्गानो और उनके साथी नजर आए। वो अपने कमरे में जा रहे थे लेकिन उनके गेट पर काली बिल्ली बैठी थी। इसे देखकर वो थोड़े डर गए थे।- यंग ग्रिजल्ड वेट्रेस ने ब्रीजांगो को एक टैग टीम मैच में हराया। एवर राइज ने वहां आकर विजेता को धमकी देने की कोशिश की लेकिन वो रेफरी का बहाना बनाने लग गए। इसके चलते उनकी लड़ाई नहीं हुई।- अनडिस्प्यूटेड एरा को NXT टैग टीम ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला। साथ ही एडम कोल ने बताया कि वो रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग के साथ मिलकर डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक में हिस्सा लेंगे।- एक विंटेज सैगमेंट दिखाया गया जहां बोआ और जाया ली खतरनाक तरीके से ट्रेनिंग करते हुए नजर आए।- मर्सिडीज मार्टिंज ने वेलेंटिना फिरोज को सिंगल्स मैच में हराया।- आईओ शिराई को मिला NXT विमेंस कम्पेटिटिर ऑफ द ईयर का इनाम वहीं एडम कोल मेंस की श्रेणी में इस अवार्ड को जीते।- पीट डन ने एक जबरदस्त सिंगल्स मैच में रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग को हराया।v i n t a g e #WWENXT @PeteDunneYxB @roderickstrong pic.twitter.com/FDmR6LwkCC— WWE (@WWE) December 31, 2020- फिन बैलर और कइल ओ'राइली को मिला मैच ऑफ द ईयर का इनाम। विलियन रीगल से बैलर ने दोनों अवार्ड लिए और राइली को रिंग मी एक इनाम देने के लिए गए। इस दौरान पीट डन ने बैलर को रोका। यहां से एक बड़ा मैच टीज़ हुआ। खैर, सैगमेंट आगे बढ़ा और दोनों ने प्रोमो कट किये।- कैरियन क्रॉस ने बैकस्टेज डेमियन प्रीस्ट पर हमला किया। इस दौरान स्कारलेट वहां नजर आईं।- लिगाडो डेल फैंटासमा और सेंटोस इस्कोबर नजर आए। उन्होंने प्रोमो कट किया लेकिन इस दौरान RAW की लूचा हाउस पार्टी ने एंट्री की। उनका मैच राउल मेंडोजा और जोएक्विन वाइल्ड से हुआ। इस दौरान लूचा हाउस पार्टी को जीत मिली।- ऑस्टिन थ्योरी को मिला NXT फ्यूचर स्टार ऑफ द ईयर का अवार्ड। इसके अलावा उनके ग्रुप का बैकस्टेज सैगमेंट भी देखने को मिला जहां उनका लियोन रफ के साथ मैच हाइप किया गया।- आईओ शिराई को कम्पेटिटिर ऑफ द ईयर का इनाम मिला।- जॉनी गार्गानो ने लियोन रफ को हराया और अपने नॉर्थ-अमेरिकन टाइटल को रिटेन किया। साथ ही शो का अंत करते हुए डेक्सटर लुमिस कुछ मैच तय करते हुए नजर आए।इस तरह से NXT के एपिसोड का अंत देखने को मिला।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।