इस हफ्ते WWE NXT का शानदार एपिसोड देखने को मिला और इस हफ्ते शो के मेन इवेंट में एक बड़ी चैंपियनशिप डिफेंड की गई थी। वहीं, इस हफ्ते के शो में भी टियन शा ने अपना दबदबा जारी रखा और जॉनी गर्गानो ने NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस पर बढ़त बनाने की कोशिश की। इस हफ्ते NXT में इसके अलावा भी काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर न करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं।WWE NXT रिजल्ट्स:- इस हफ्ते शो की शुरूआत NXT विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर मैच से हुई। इस मैच में 3 टैग टीम्स एम्बर मून & शॉटजी ब्लैकहर्ट, जोए स्टार्क & आईओ शिराई और रेकल गोंजालेज & डकोटा काई के बीच मुकाबला देखने को मिला। अंत में, आईओ शिराई ने डकोटा काई को मून ओवर मूनसॉल्ट देकर पिन करते हुए अपनी टीम को Great American Bash में होने जा रहे NXT विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में शामिल कर दिया।The entire CWC is on their feet!In a 🔥#TripleThreat bout, @shirai_io & @ZoeyStarkWWE stand tall to secure their place in challenging @CandiceLeRae & @indi_hartwell for the #WWENXT Women's #TagTeamTitles at #NXTGAB! pic.twitter.com/3uHVk0pB9o— WWE (@WWE) June 30, 2021- बैकस्टेज जॉनी गर्गानो ने NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस पर हमला कर दिया। हालांकि, जल्द ही इस झड़प को रोकने के लिए समोआ जो की सिक्योरिटी टीम वहां पहुंच गई।- NXT ब्रेकआउट टूर्नामेंट की वापसी की घोषणा हुई और दो हफ्ते बाद NXT में इस टूर्नामेंट की वापसी हो जाएगी।- NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ब्रोंसन रीड को आईशिया स्कॉट ने चैलेंज किया और रीड ने उनका चैलेंज स्वीकार कर लिया।- कैरियन क्रॉस रिंग में आए और जॉनी गर्गानो द्वारा उनपर किये गए हमले के लिए उन्हें ललकारते हुए डरपोक कहा। हालांकि, जॉनी ने वहां आकर खुद को काफी स्मार्ट बताया और तभी ऑस्टिन थ्योरी ने क्रॉस पर हमला कर दिया। इसके बाद गर्गानो और थ्योरी ने मिलकर क्रॉस पर हमला कर दिया लेकिन जल्द ही क्रॉस ने वापसी करते हुए गर्गानो पर बुरी तरह हमला कर दिया। इसके बाद समोआ जो ने सिक्योरिटी टीम के साथ वहां आकर इस झड़प को रोक दिया। वहीं, क्रॉस, समोआ को घूरकर देखते हुए वहां से चले गए।"You're doing a hell of a job, Joe." - #NXTChampion @WWEKarrionKross #WWENXT @SamoaJoe @Lady_Scarlett13 pic.twitter.com/BQq6LX9nCM— WWE (@WWE) June 30, 2021- डायमंड माइन लीडर रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने इस हफ्ते NXT में ऐशर हेल का सामना किया। इस मैच में स्ट्रॉन्ग ने काफी प्रभावित किया जबकि हेल ने भी इस मैच में स्ट्रॉन्ग को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की। अंत में, स्ट्रॉन्ग ने हेल को रिंग ऑफ सैटर्न में जकड़कर उन्हें टैप आउट करने पर मजबूर कर दिया।.@roderickstrong is as intense as ever! @DiamondMineWWE is open for business! #WWENXT pic.twitter.com/2LdIwEzF0H— WWE (@WWE) June 30, 2021- कैमरन ग्रिम्स का इस हफ्ते NXT में एरी स्टर्लिंग से सामना हुआ और इस मैच के दौरान 205 लाइव स्टार स्टर्लिंग ने ग्रिम्स पर काफी दबदबा बना लिया था। हालांकि, अंत में ग्रिम्स स्टर्लिंग को केव इन मूव देते हुए मैच जीत लिया।WHAT. AN. ENDING. 😯 @CGrimesWWE's stock is back on the rise as he defeats @AriSterlingWWE on #WWENXT! 📈 pic.twitter.com/IX9IIWkxPI— WWE (@WWE) June 30, 2021- मैच के बाद NXT मिलियन डॉलर चैंपियन एलए नाइट वहां आए और ग्रिम्स ने उन्हें Great American Bash में चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया। एलए नाइट ने इस चैलेंज को स्वीकार किया लेकिन इसके साथ ही यह भी शर्त रखी कि अगर ग्रिम्स यह मैच हारते हैं तो ग्रिम्स को उनका नौकर बनना होगा।- NXT विमेंस चैंपियन द वे (कैंडिस लीरे & इंडी हार्टवेल) ने नए चैलेंजर्स आईओ शिराई और जोए स्टार्क को जीत के लिए बधाई दी और इसके साथ ही चैंपियंस ने कहा कि शिराई & स्टार्क उन्हें हरा नहीं पाएंगी।- काइल ओ'राइली ने रिंग में आकर अगले पीपीवी में एडम कोल के खिलाफ होने जा रहे मैच से पहले उन्हें ललकारा, हालांकि, पिछले हफ्ते जैसी हुई झड़प रोकने के लिए समोआ जो सिक्योरिटी टीम के साथ वहां पहुंच गए। इसके बाद कोल भी वहां गए और राइली ने उन्हें अपनी बातों से ही गुस्सा दिला दिया। समोआ जो के वहां होने की वजह से कोल ने जो पर हमला करने की कोशिश की लेकिन जो बच गए। इसके बाद राइली ने कोल को अपने मूव में जकड़ लिया और थोड़ी देर बाद जो ने इन दोनों को अलग करने के लिए सिक्योरिटी को भेजा।"Kyle, you're OBSESSED with me. It kinda creeps me out a little bit." - @AdamColePro #WWENXT@KORcombat: pic.twitter.com/BwDevSPOTA— WWE NXT (@WWENXT) June 30, 2021- जेक एटलस & मर्सिडीज मार्टिनेज ने टियन शा (शिया ली & बोआ) का मिक्स्ड टैग टीम मैच में सामना किया। इस मैच में शिया ली ने मार्टिनेज को खतरनाक किक लगाकर धराशाई कर दिया था। इस वजह से रेफरी को टियन शा को नॉकआउट के जरिए इस मैच का विजेता घोषित करना पड़ा।- Great American Bash में MSK (नैश कार्टर & वेज्ली), टॉमैसो सिएम्पा & टिमथी थाचर के खिलाफ मैच में अपना NXT टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करने जा रहे हैं और इस हफ्ते के शो में इन दोनों टीम्स के बीच सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान इन दोनों टीम्स के बीच जुबानी जंग देखने को मिली और इस जुबानी जंग में चैलेंजर्स टॉमैसो सिएम्पा & टिमथी थाचर भारी पड़ते हुए दिखाई दिए।One team wants respect. One team wants gold.This #WWENXT #TagTeamTitles showdown takes place NEXT WEEK at #NXTGAB! @WesLee_WWE @NashCarterWWE @NXTCiampa pic.twitter.com/kHPV075tHx— WWE (@WWE) June 30, 2021- बैटरी 81 प्रतिशत चार्ज हो चुकी है, यह देखना रोचक होगा कि Great American Bash में बैटरी 100 प्रतिशत चार्ज होने पर क्या होने वाला है?𝘤𝘭𝘰𝘴𝘦𝘳 𝘢𝘯𝘥 𝘤𝘭𝘰𝘴𝘦𝘳. #WWENXT pic.twitter.com/ZioGAix2Gw— WWE NXT (@WWENXT) June 30, 2021- कार के पास जाते वक्त कैरियन क्रॉस पर जॉनी गर्गानो & ऑस्टिन थ्योरी ने उनपर हमला किया। इसके बाद क्रॉस ने गर्गानो को चोक कर दिया और थ्योरी को डूम्सडे एल्बो दे दिया। इसके बाद क्रॉस ने गर्गानो पर हमला करने की कोशिश की लेकिन समोआ जो ने उन्हें बचा लिया।"ANYTIME. ANYWHERE. @WWEKarrionKross IS NOT ON MY LEVEL." You may want to say that a little quieter, @JohnnyGargano. #WWENXT pic.twitter.com/CXWLd2klwj— WWE (@WWE) June 30, 2021- शो के मेन इवेंट में ब्रोंसन रीड ने आईशिया स्कॉट के खिलाफ मैच में अपना NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप डिफेंड किया। इस मैच के शुरूआत में ब्रोंसन रीड ने स्कॉट पर अपना दबदबा बनाया। हालांकि, इसके बाद स्कॉट ने इस मैच में वापसी की। इस मैच के दौरान हिट रो ने बाकी मेंबर्स ने रीड को परेशान कर रखा था और अंत में स्कॉट ने रीड को 450 स्पलैश देते हुए पिन करके चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया।.@AJFrancis410 ran right into that one. #WWENXT #NXTNATitle @bronsonreedwwe pic.twitter.com/l9PYteITjM— WWE NXT (@WWENXT) June 30, 2021इस तरह NXT के एक और एपिसोड का अंत हो गया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।