एक और शानदार एपिसोड NXT का देखने को मिला। इस हफ्ते के एपिसोड में कुल 3 मैच देखने को मिले लेकिन तीनों मैचों ने फैंस पर जबरदस्त प्रकोप छोड़ा। इस हफ्ते के एपिसोड में सुपरस्टार नो वे जोस की एंट्री देखने को मिली जिसको फैंस ने काफी पसंद किया। वहीं NXT TakeOver के बारे में भी टोमासो ने काफी कुछ बताया। नजर डालते है NXT में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स पर:
WWE यूके चैंपियन पीट डूने ने डैनी ब्रूच को हराया
एक शानदार मैच देखने को मिला यूएक टूर्नामेंट को WWE के फैंस ने काफी पंसद किया जबकि यूके चैंपियन को और ज्यादा फैंस पसंद करते है। इस मैच में इस चैंपियन ने अपनी स्किल्स सभी को दिखाई और अपने स्टाइल्स में जीत दर्ज की।
सीजर बॉनोनी ने अनद्रादे एल्मस को मात दी
मैच के शुरु होते ही सीजन ने अपनी किक्स और ड्रॉप किक्स से अटैक कर दिया और मैच में पकड़ बना ली। जिसका फायद उन्हें इस जीत में हुआ। सीजर ने इस मैच में एक आसान जीत दर्ज की।
रोड्रेक स्ट्रोंग-कैसिस ओह्मो ने एरिक यंग और एलेक्सजेंडर वोल्फे को हराया
4 मैन टैग टीम मैच काफी दिलचस्प था हालांकि इस मैच को ओह्नो और स्ट्रोंगी की जोड़ी ने जीत लिया लेकिन इस जीत के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी। वहीं इस बार NXT में बड़े सुपरस्टार की एंट्री हुई, काफी वक्त बाद नो वे जोस को फैंस ने देखा। आखिरी बार नो वे जोस को रैसलमेनिया में देखा गया था जब उन्हें सेनटनी ने काफी बुरा भला कहा था।