NXT Takeover: Stand & Deliever से पहले WWE NXT का आखिरी एपिसोड देखने को मिला। पिछले हफ्ते के शो के दौरान रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग द्वारा कैमरन ग्रिम्स पर हमला करने की वजह से इस हफ्ते इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिला। आइए एक नजर डालते हैं इस हफ्ते के NXT रिजल्ट्स पर।WWE NXT रिजल्ट्स:- इस हफ्ते NXT की शुरूआत कैमरन ग्रिम्स vs रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग के मैच से हुई और मैच की शुरूआत होने से पहले ही रॉड्रिक ने ग्रिम पर हमला कर दिया। जल्द ही, ग्रिम ने वापसी की और आखिर में रॉड्रिक के अनडिस्प्यूटेड एरा बैंड की वजह से ध्यान भटकने का फायदा उठाकर ग्रिम्स, रॉड्रिक को हराने में कामयाब रहे।Undisputed. #WWENXT @roderickstrong @CGrimesWWE pic.twitter.com/RNcyOc3XVG— WWE NXT (@WWENXT) April 1, 2021- NXT क्रूजरवेट चैंपियन सैंटोस एस्कोवार ने जॉर्डन डेव्लिन को संदेश देने के लिए ओपन चैलेंज दिया और टाइलर ब्रीज ने चैलेंज दिया। एक अच्छे मैच के बाद सैंटोस पिनफॉल के जरिए ब्रीज को हराने में कामयाब रहे। मैच के बाद लेगाडो डेल फैंटासामा ने ब्रीज पर हमला करना चाहा लेकिन MSK ने वापसी करते हुए उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।- CWC के बाहर कुत्ता खड़ा दिखाई दिया और ऐसा लग रहा है कि कोई नया स्टार आने वाला है।- एक साधारण मैच में द वे ने जेडा रेमियर & गिगी डोलन को हराया। मैच के बाद द वे की कैंडिस ली रे ने NXT विमेंस टैग टीम चैंपियंस को चैलेंज किया और वर्तमान चैंपियंस ने वहां आकर उनका चैलेंज स्वीकार कर लिया।- NXT चैंपियन लो शिराई बैकस्टेज रेकल गोंजालेज से झड़प करती हुई दिखाई दी। इसके अलावा कुत्ते की एक और झलक दिखाई दी तो क्या टाया वल्यकायरी NXT में आने वाली हैं।- इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में होने वाले 12 मैन बैटल रॉयल का रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग भी हिस्सा थे लेकिन रॉड्रिक शो का हिस्सा बनने से इनकार करते हुए वहां से चले गए।- NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए नंबर 1 कंटेंडर मैच में रेकल गोंजालेज, जोए स्टार्क को हराने में कामयाब रहीं। मैच के बाद NXT विमेंस चैंपियन लो शिराई ने वहां आकर रेकल के साथ एक बार फिर झड़प शुरू कर दी। झड़प के दौरान गोंजालेज एक बार फिर शिराई पर भारी पड़ी।- एक वीडियो पैकेज के जरिए अगले पीपीवी में होने जा रहे एडम कोल vs काइल ओ'राइली के मैच को हाइप करने की कोशिश की गई।- शिया ली ने एक हैंडीकैप मैच में अपने पूर्व दोस्तों केडन कार्टर & केसी कैटनजारो का सामना किया। हालांकि, शिया ली पिनफॉल के जरिए केसी कैटनजारो को हराने में कामयाब रही।- बैकस्टेज लो शिराई ने एक बार फिर रेकल गोंजालेज पर हमला करना चाहा, हालांकि, रेकल ने इस सबसे तंग आकर शिराई को दीवार पर फेंका और शिराई दीवार तोड़ते उस पार जा गिरी।- फ्रैंक नाम के कुत्ते को आखिरकार उसका मालिक मिल गया और वे 14 अप्रैल को NXT के एपिसोड के दौरान डेब्यू करेंगे।- टॉमैसो सिएम्पा अपने टेकओवर प्रतिदंद्वी को संदेश देते हुए दिखाई दिए और उन्होंने वॉल्टर और दर्शकों को याद दिलाया कि वह भले ही बदल चुके हैं लेकिन वह अभी भी पहले जितने ही खतरनाक है। इसके साथ ही टॉमैसो ने NXT Takeover: Stand & Deliever में यूके चैंपियन वॉल्टर का ख़ात्मा करने की बात कही।- शो के मेन इवेंट में NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप गौंटलेट एलिमिनेटर क्वालिफाइंग बैटल रॉयल मैच देखने को मिला। मैच के शुरूआत होते ही रिंग में बवाल शुरू हो गया और आईशिया स्कॉट ने एटलस और उसके बाद टाइलर रस्ट को एलिमिनेट किया। इसके बाद ब्रॉन्सन रीड ने ऑस्टिन थ्योरी को एलिमिनेट किया। पीट डन और कुशिडा ने एक-दूसरे को एलिमिनेट किया। ब्रॉन्सन रीड ने स्कॉट और रफ को एलिमिनेट किया। डेक्स्टर लूमिस, एलए नाइट और कैमरन ग्रिम्स ने ब्रॉन्सन रीड को एलिमिनेट किया। इसके बाद लूमिस ने ग्रिम्स को एलिमिनेट किया और आखिर में लूमिस को एलिमिनेट करते हुए नाइट यह मैच जीतने में कामयाब रहे। यह मैच जीतने की वजह से टेकओवर में एलए नाइट आखिरी नंबर पर एंट्री करेंगे।It's GOOD to be LAST. #BattleRoyal #WWENXTWednesday's Night 1 #NXTTakeOver: Stand & Deliver #GauntletEliminator Order:1. @LEONRUFF_ 2. @swerveconfident 3. @bronsonreedwwe 4. @CGrimesWWE 5. @DexterLumis 6. @LAKnightWWE pic.twitter.com/XOErxHZz8M— WWE NXT (@WWENXT) April 1, 2021- मैच के बाद लो शिराई और रेकल गोंजालेज के बीच एक बार झड़प शुरू हुआ और विमेंस लॉकर ने उन्हें रोकना चाहा। हालांकि, वे इन दोनों सुपरस्टार्स को रोक नहीं पाई और आखिर में, लो शिराई ने रेकल गोंजालेज को धाराशाई कर ही दिया।इस तरह NXT के एक और एपिसोड का अंत हो गया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।