NXT के कई सुपरस्टार्स मेन रोस्टर में जगह बना चुके हैं जबकि कुछ रैसलर्स ने NXT को ऊपर तक पहुंचा है। WWE का सबसे बड़ा इवेंट रैसलमेनिया होने वाला है लेकिन उससे पहले फैंस को NXT TakeOver का रोमांच मिल जाएगा। ये NXT का टेकओवर से पहले लास्ट एपिसोड था जिसमें कुछ जबरदस्त मैच देखे गए। इसी के साथ डस्टी रोड्स क्लासिक का फाइनल मैच भी देखने को मिला। चलिए नजर डालते है NXT के रिजल्ट्स पर-
रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग- पीट डन का मैच द ऑर्थर ऑफ पेन के खिलाफ था। इस मैच में मैच कायली ओ रियली और एडम कोल ने दोनों टीमों पर अटैक कर दिया। ये मुकाबला डस्टी रोड्स क्लासिक का फाइलन मैच था।
कायरी सेन ने एक बेहतरीन मैच में वैनेसा ब्रॉन को हराया।
किलियन डेन और लार्स सुलिवन का मैच हुआ। इस मैच में सभी NXT नॉर्थ अमेरिकन टाइटल लैडर मैच के सुपरस्टार्स ने दस्तक दी।
Edited by Staff Editor