इस बार NXT में कई जोरदार मैच देखने को मिले, तो फैंस ने इस एपिसोड को कापी पसंद किया। सबसे ज्यादा रोमांचक मैच स्टील कैज मैच रहा जिसमें NXT चैंपियन नाकामुरा का सामना समोआ जो से हुआ। सुपरस्टार डिलिंजर औऱ मर्फे की जोड़ी ने भी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी, शायद यहीं कारण है कि डिलिंजर का नाम रॉयल रंबल के लिए बार-बार लिया जा रहा है। विमेंस डिवीजन में ट्रिपल थ्रैट मैच देखने को मिला, इस मैच एम्बर मून, बिली के और लिव मॉर्गेन के बीच हुआ, जितनी इस मैच से उम्मीद ये उससे ज्यादा अच्छा हुआ। NXT में विमेंस डिवीजन का मैच हमेशा से ही बेहतर होता है , यही वजह है कि यहां की सुपरस्टार्स अपने प्रदर्शन के दम पर रॉ और स्मैकडाउन में जगह बना चुकी है। कुल मिलकार देखा जाएग तो NXT का ये एपिसोड बेहद रोचक था। नजर डालते है मैच के नतीजों पर- शिंस्के नाकामुरा Vs समोआ जो (स्टील कैज मैच) NXT में चैंपियनशिप के लिए स्टील कैैज मैच रखा गया। ये मैच जब भी होता है तो फैंस को काफी पंसद आता है , हालांकि इस मैच में समोआ जो को नाकामुरा से हार का समाना करना पड़ा। मैच काफी रोमांच रहा दोनों ही पूरे मैच में एक दूसरे पर हावी थे। हालांकि चैंपियन नाकामुरा ने कई बार कैज से बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन समोआ जो उन्हें बाहर नहीं निकले दे रहे थे। अंत में नाकामुरा ने शानदार किनशा मारा जब समोआ दूसरी रोप पर थे। चैंपियन के पास मौका था कि वो कैज से बाहर चले जाए। जिसके बाद उन्होेंने दो बार समोआ को किनशा मारा और पिनफॉल कर मैच जीता। The #KingOfStrongStyle @ShinsukeN has conquered @SamoaJoe in #NXTMelbourne! #AndStill #WWENXT pic.twitter.com/3SXSD9KQLz — WWE NXT (@WWENXT) January 5, 2017 No size advantage? NO PROBLEM for @ShinsukeN! @SamoaJoe #WWENXT pic.twitter.com/ojPaqHWL0t — WWE NXT (@WWENXT) January 5, 2017 द रिवाइवल Vs रेडिक मॉस और टीनो सबाटेली इस घातक मुकाबले में पूर्व NXT टैग टीम चैंपियन्स द रिवाइवल ने रेडिक मॉस और टीनो सबाटेली पर जीत दर्ज की। स्कॉट और डैश के पास इस मैच को आसानी से जीतने का मौका था क्योंकि दूसरी टीम के पास ज्यादा अनुभव नहीं था। अपना अनुभव रिंग में दिखाते हुए रिवाइवल ने शाटर मशिन मूव लगाकर मैच को जीत लिया। A #TyeBreaker to @IAmSamsonWWE earns @WWEDillinger & @WWE_Murphy the victory in #NXTMelbourne! #WWENXT pic.twitter.com/1O6z6W2YWU — WWE NXT (@WWENXT) January 5, 2017 टाय डिलिंजर-बडी मर्फे Vs बॉबी रूड- एलिस सैमसन इस मैच को डिलिंजर और मर्फे की जोडी ने जीता। रुडे और सैमसन की जोड़ी ने इस मैच में एक बार भी हार नहीं मानी लेकिन मर्फे का अंदाज फैंस को ज्यादा पसंद आया। मर्फे ने सही समय पर अपने साथी डिलिंजर को टैग किया। उनके रिंग में आते ही एक शानदार नजारा देखने को मिला,पहले उन्होंने परफेक्ट 10 ने टाय ब्रेकर मारा फिर और जीत हालिस की। एम्बर मून Vs बिली केस Vs लिव मॉर्गन (ट्रिपल थ्रैट मैच) विमेंस डिवीजने के इस शानदार मैच में एम्बर मून के बिली और लिव पर जीत हासिल की। बिली के ने मोर्ग को पावरबॉम्ब दिया ,लेकिन फायदा मून ने उठाया जिसके बाद उन्होंने अपना ट्रेडमार्क क्रॉक्सक्रू स्टनर मार कर मैच जीता। DIY Vs TM61 (NXT टैग टीम चैंपियनशिप मैच ) इस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में DIY को क्राउड से ज्याया सपोर्ट मिला। जिसके बाद पवारबॉम्ब मार के DIY ने अपनी टैग टीम चैंपियन की बादशाहत को कायम रखा। हालांकि दोनों टीमों ने मैच के बाद हाथ मिलकर एक दूसरे का सम्मान किया।